जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर एवं राज्यसभा सांसद राम गौतम उत्तराखंड के दौरे पर उत्तराखंड के बसपा प्रदेश कार्यालय शिवालिक नगर पहुंचे व सभी विधानसभाओं की समीक्षा की। सभी विधानसभा अध्यक्षों को सेक्टर कमेटी व बूथ कमेटियों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया।
आगामी चुनाव में जीत हासिल करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष नरेश गौतम ने कहा कि अबकी बार उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड प्रदेश में अगर बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनानी है तो सच्ची लगन से रात दिन एक करते हुए पार्टी के लिए कार्य करना होगा। अपने सभी निजी कार्यों को छोड़ते हुए केवल पार्टी के मिशन मोमेंट के लिए कार्य करने पर ध्यान देना होगा और जनता की सच्ची सेवा करनी होगी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि युवाओं को पार्टी में ज्यादा से ज्यादा प्रतिनिधित्व देने के लिए बहन जी द्वारा अगले महीने बसपा के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद की एक विशाल जनसभा उत्तराखंड में 24 अक्टूबर 2021 को तय की गई है। जिसमें तेलंगाना राज्य की तरह एकजुट होकर लाखों लोगों को जनसभा में लाने के लिए पार्टी के पदाधिकारियों एवं पूर्व विधायकों व सभी जिला पंचायत सदस्यों को निर्देशित किया गया है। प्रदेश प्रभारी प्रदीप जाटव ने बताया कि जिस प्रकार उत्तराखंड में पूर्व में बहुजन समाज पार्टी के आठ विधायक रहे हैं। उसी तरह इस बार भी मेहनत करके सत्ता की चाबी बहुजन समाज पार्टी के हाथ में होगी। एडवोकेट बहन कुमारी मायावती के हाथों मजबूत किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष नरेश गौतम ने की व संचालन प्रदेश प्रभारी मदनलाल व जिला कोऑर्डिनेटर राजदीप मैनवाल ने किया।

बसपा की बैठक में विचार रखते हुए राजदीप मैनवाल।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश प्रभारी कुमाऊं मंडल अरविंद कुमार, जिला अध्यक्ष डॉ एस पी बावरा, पूर्व विधायक हाजी मो0 शहजाद चौधरी, रविंदर पनियाला, पूर्व मंत्री सरवत करीम अंसारी, प्रदेश कोषाध्यक्ष धर्म सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शीशपाल, पूर्व विधायक हरिदास, रतिराम, मदनपाल सिंह, आदित्य, ब्रजवाल, भागमल, बामसेफ संयोजक खड़क सिंह, इरशाद अली, ओमपाल सिंह, युनुस अंसारी, रविंद्र कश्यप, ब्रिजेश कुमार, शुभम सैनी, पंकज सैनी, सुरेश कुमार, अनूप कुमार, वीरेंद्र सिंह, रामलाल पटेल, राकेश कुमार, रविंद्र सहगल, तेलूराम कुशवाहा, चंद किरण, आदेश कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।