जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। पूर्व विधायक अंबरीष कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत नेत्र महाकुंभ में हरिद्वार ऋषिकुल पधारे और सम्मेलन के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा था कि अब तो कोरोना घट रहा है इसलिए कोरोना से डरने की कोई जरूरत नहीं। शायद वह यह भूल गए कि जिस अपने नेता का वह नाम जप रहे हैं उन्हीं ने कोरोना के प्रति लापरवाही नहीं करने की बात कही है।
उन्होंने यह कहा था और 1 दिन में 25 हजार से अधिक केस सामने आए हैं। उत्तराखंड में भी एक मौत हुई है और इस वर्ष में उत्तराखंड में कितने लोग कोरोना का शिकार हुए अगर वह यह मालूम कर लेंगे तो शायद उन्हें अपने इस वक्तव्य को संशोधित करना पड़ेगा। इसके साथ साथ उन्होंने कहा कि देश दो सौ वर्ष अमेरिका का गुलाम रहा है और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास कर रहा है। उनका यह वक्तव्य ऐसे समय आया है जब देश स्वतंत्रता की 75 वी वर्षगांठ बनाने में व्यस्त है और स्वतंत्रता संग्राम के संघर्षों और नायकों की कहानी बताई जा रही है और प्रधानमंत्री मोदी स्वयं इन कार्यक्रमों का शुभारंभ कर चुके है। त्रिवेंद्र गए तीरथ आए और प्रारंभ के दो-चार दिनों में आम आदमी यह सोचने में विवश है कि आखिर त्रिवेंद्र क्यों गए और अब तीरथ क्यों है ? बस एक ही विचार आता है एक ही उल्लू काफी था बर्बाद गुलिस्तां करने को हर शाख पर उल्लू बैठा है अंजामे गुलिस्तां क्या होगा।
