जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
परिवर्तन यात्रा में कांग्रेस के सभी विधानसभाओं के संभावित प्रत्याशी शक्ति प्रदर्शन करते हुए अपना वर्चस्व दिखाना चाहते हैं। हर कोई चाहता है कि पार्टी के शीर्ष नेता उनका समर्थन देखे। परिवर्तन यात्रा का स्वागत करने के लिए हरिद्वार के नेताओं ने श्री राधा कृष्ण धाम से लेकर जटवाड़ा पुल, शिवालिकनगर, बहादराबाद, रुड़की तक तैयारियां किए हुए हैं। हरिद्वार में पूर्व पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, अशोक शर्मा, अनिल भास्कर, अनुज सिंह, अमन गर्ग ने, रानीपुर विधानसभा में श्रमिक नेता राजबीर चौहान, प्रमोद खारी, महेश प्रताप राणा, वरुण बालियान, संजीव चौधरी आदि ज्वालापुर विधानसभा में इंजीनियर एसपी सिंह, इंजी रवि बहादुर आदि ने पूरी ताकत झोंक रखी है।
शनिवार 18 सितंबर को उत्तराखंड प्रदेश की कांग्रेस कमेटी की परिवर्तन यात्रा रैली हरिद्वार जनपद में भ्रमण पर रहेगी। परिवर्तन यात्रा की स्वागत के माध्यम से सभी नेता अपनी शक्ति प्रदर्शन दिखाने के लिए पूरी तैयारियों में जुटे हुए हैं। हरिद्वार, रानीपुर, हरिद्वार ग्रामीण, ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के नेताओं ने पूरी तैयारियां की हुई हैं। परिवर्तन यात्रा के माध्यम से हरिद्वार जनपद के नेता भाजपा की सत्ता को उखाड़कर कांग्रेस की सत्ता लाना चाहते हैं। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के ओबीसी विभाग के महासचिव और रानीपुर विधानसभा से तैयारी कर रहे प्रमोद खारी भी परिवर्तन यात्रा के स्वागत के लिए पूरी ताकत झोंके हुए हैं। उनका कहना है कि भारी संख्या में युवाओं को साथ लेकर परिवर्तन यात्रा का स्वागत करेंगे।
वरिष्ठ नेता प्रमोद खारी का कहना है कि भाजपा की केंद्र एवं राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों से लोग आजिज आ चुके हैं। बेरोजगारी इतनी ज्यादा हो गई है कि युवा मानसिक यातना झेल रहा है। रोजगार न मिलने से युवा आत्महत्या करने को मजबूर है। किसान की फसल का उचित दाम नहीं मिल रहा है। न्यूनतम मूल्य निर्धारित होने के बावजूद उसका कोई मानक नहीं है। किसान की खूब पसीने की कमाई बर्बाद हो रही है। लेकिन अब लोगों ने जन विरोधी सरकार को उखाड़ने का मन बना लिया है।
