जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। निर्दलीयों के साथ अन्य पार्टियों के कई जिला पंचायत सदस्यों ने देहरादून पहुंचकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। अब भाजपा के समर्थन में 24 से अधिक सदस्य हो गए है। अभी भी कई सदस्य भाजपा के पदाधिकारियों से संपर्क बनाकर सदस्यता ग्रहण करने की तैयारी कर रहे हैं। बोर्ड बनाने के लिए 23 की जरूरत के अनुसार ज्यादा सदस्य हो जाने से अब विपक्षियों के हौसलें पस्त हो गए है। भाजपा में सदस्यों को ज्वाइन कराने में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद का विशेष योगदान है।
ओवैसी की पार्टी से जिला पंचायत सदस्य बनने वाले दोनों प्रत्याशी भाजपा में शामिल हो गए। वहीं शनिवार शाम को दोनों जिला पंचायत सदस्यों का सम्मान करने के लिए ओवैसी पार्टी एआईएमआईएम के कार्यकर्ता मंच सजा रहे थे लेकिन बाद में पता चला कि दोनों ने देहरादून जाकर भाजपा ज्वाइन कर ली है। इसके अलावा हरिद्वार ग्रामीण से निर्दलीय जीती दर्शना को भी उनके केयर आफ नजाकल अली भाजपा में ले गए।
भाजपा की सदस्यता लेने वालों में हबीबपुर कुरडी की ऋतुरानी, नारसन -अरविंद राठी, भगवानपुर चंदनपुर- कमलेश, बडेढ़ी राजपूतान से शीबा, बोड़ाहेडी-सरिता, मेहवड खुर्द-सपना और पदार्था उर्फ धनपुरा से दर्शना शामिल है।
इनमें बोडाहेडी से सरिता और भगवानपुर चंदनपुर से कमलेश को ओवैसी की पार्टी के नेताओं ने अपना उम्मीदवार बताया था और सोशल मीडिया पर जानकारी भी साझा की थी। लेकिन दोनों ही अब भाजपा में शामिल हो गए है।
ओवैसी की पार्टी के नेता शाहनवाज सिद्दीकी ने बताया कि दोनों जिला पंचायत सदस्यों को हमारा समर्थन मिला था और हमने ही इनकी जीत में मुख्य भूमिका निभाई थी। दोनों के जश्न के लिए तैयारी भी चल रही थी। लेकिन इनका भाजपा में जाने के कारणों का पता लगाया जाएगा। अनुपमा से नाराज नजाकत भी भाजपा में
वहीं हरिद्वार ग्रामीण से नजाकल अली दर्शना के लिए कांग्रेस से टिकट मांग रहे थे। लेकिन वो निर्दलीय लडे और जीत गए। अब वो सीधे भाजपा में शामिल हो गए हैं। वहीं डा. निशंक ने कहा कि हमारे सदस्यों की संख्या तीस हो गई है। हमारा बोर्ड बनने जा रहा है।
————————————————
तीन सदस्य पहले कर चुके ज्वाइन
एक दिन पहले टिकोला सीट से पूर्व चेयरमैन चौधरी राजेंद्र सिंह के भतीजे अंशुल चौधरी ने बसपा से, टांडा भंनेडा से निर्दलीय जिला पंचायत सदस्य नावेद आलम ने भाजपा की सदस्यता ली। निर्दलीय प्रत्याशी मुंडलाना सीट की सदस्य सविता सैनी पत्नी पवन सैनी ने सदस्यता ग्रहण की।
——————————————
हरिद्वार ग्रामीण सीट से अब 8 में से 7 भाजपा के
हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा की जिला पंचायत सीट जमालपुर कलां से अमित चौहान, गैंडीखाता से बृजमोहन पोखरियाल, भिक्कमपुर—टीकमपुर से अंकित कश्यप पुत्र ऋषिपाल कश्यप, बाण गंगा से परविंदर कौर पत्नी संजय सरदार, भक्तनपुर आबिदपुर से सविता पत्नी अरविंद कुमार, बहादरपुर जटट से सोहनवीर पाल थे, अब धनपुरा सीट से निर्दलीय सदस्य दर्शना ने भाजपा ज्वाइन कर ली है, तो 7 सदस्य हो गए है। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने बताया कि अभी कई निर्दलीय एवं अन्य पार्टियों के सदस्य संपर्क में हैं।