जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। उत्तराखंड के नवनियुक्त मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद का भाजपा के ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष एवं उनके सहपाठी डॉक्टर प्रदीप कुमार ने देहरादून पहुँचकर स्वागत किया। प्रदीप कुमार ने कहा की विधायक स्वामी यतीश्वरानंद के मंत्री बनने से भाजपा पार्टी मज़बूत होगी, साथी ही जनता को सरकार की योजनाओं का लाभ मिलेगा।
शनिवार को देहरादून पहुंचे भाजपा के ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष एवं सहपाठी डॉक्टर प्रदीप कुमार ने स्वामी यतीश्वरानंद का फ़ूल मालाओं से स्वागत किया। प्रदीप कुमार ने उम्मीद जताई कि वे जनता के लिए सरकार की योजनाओं का लाभ उन तक पहुँचाने का काम करेंगे। प्रदीप कुमार ने कहा कि स्वामी जी हमेशा जनता के बीच बने रहते हैं, जनता के सुख दुःख में हमेशा उनके बीच में रहते हैं। उन्होंने कहा कि हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा की जनता के साथ पूरे प्रदेशवासियों को उनके अनुभव का लाभ मिलेगा। नवनियुक्त मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि जो ज़िम्मेदारी उन्हें मिली है उसपर खरा उतरेंगे। उन्होंने केंद्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व का आभार जताया।