हरिद्वार में भाजपा नेता की पोस्टहरिद्वार में भाजपा नेता की पोस्ट

जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार शहर के नेताओं को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चंपावत विधानसभा उप चुनाव जीतने की खुशी नहीं है, जबकि दूसरे प्रदेश में भी यदि पार्टी को कोई उपलब्धि हासिल हो जाती है तो दूधाधारी चौक से लेकर आर्यनगर चौक तक जगह—जगह मिष्ठान वितरण करने के कार्यक्रम होते थे, लेकिन इस बार किसी नेता ने कार्यक्रम नहीं किया। सूत्रों की माने तो उन्हें सिर्फ एक ही टीस है कि उनके विधायक मुख्यमंत्री नहीं बनें।
तीन जून को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत विधानसभा के उप चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज की। 55 हजार वोटों से कोई भी प्रत्याशी चुनाव नहीं जीत सका। चंपावत की जनता ने मुख्यमंत्री के चुनाव को हाथों—हाथ लिया और अपने क्षेत्र की भलाई के लिए एकजुट होकर मतदान किया। बूथों पर विपक्षी पार्टियों के तो बस्ते या एजेंट तक नहीं थे। इसकी खुशी प्रदेश की जनता ने मनाई। जगह—जगह आतिशबाजी, मिष्ठान वितरण आदि के कार्यक्रम हुए। लेकिन हरिद्वार विधान सभा क्षेत्र में इस जीत की खुशी देखने को नहीं मिली। भाजपा के नेताओं ने किसी भी स्थान पर जीत के उपलक्ष्य में कोई प्रदर्शन नहीं किया। कुछ चुनिंदा नेताओं ने फेसबुक पर भी जीत के घंटों बाद बधाई लिखी। इसे लेकर पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है।

हरिद्वार में भाजपा नेता की पोस्ट
हरिद्वार में भाजपा नेता की पोस्ट

लोग बताते हैं कि हरिद्वार के नेताओं को उम्मीद थी कि उनका विधायक मुख्यमंत्री बनना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। जब खटीमा विधानसभा से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की हार हुई तो केंद्रीय नेतृत्व के निर्णय को गलत बताते हुए हार की खुशी भी मनाई गई। जब हारे हुए विधायक धामी को मुख्यमंत्री की ताजपोशी नवाजी गई तो खुशियां गम में बदल गई।

हरिद्वार में भाजपा नेता की पोस्ट
हरिद्वार में भाजपा नेता की पोस्ट