जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। कुंभ मेले में श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा व अग्नि अखाड़े की पेशवाई निकाली जाएगी। पेशवाई के माध्यम से ज्वालापुर पांडे वाला में ठहरे रमता पंच अखाड़े की छावनी में प्रवेश करेंगे। पेशवाई दोपहर 3:00 बजे जवालापुर के पांडेवाला ग़ुघाल मंदिर से शुरू होगी। पेशवाई का रास्तों में भव्य स्वागत होगा। पर्यावरण समिति हरिद्वार कुंभ-2021 के पदाधिकारी भी पांडेवाला में पेशवाई का भव्य स्वागत करेंगे। समिति के महामंत्री एवं पूर्व मेयर मनोज गर्ग ने जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज से मुलाक़ात की। इसके बाद मनोज गर्ग ने ग़ुघाल मंदिर पहुँचकर व्यवस्थाओ का जायज़ा लिया।


पेशवाई पांडेवाला ज्वालापुर से गुघाल रोड होते हुए पेशवाई इंद्रपुरी तिराहे पहुंचेगी, उसके बाद खुदान मोहल्ला, कोतवाली ज्वालापुर चौक, उद्देश्वर बालिका स्कूल, जमा मस्जिद बाजार, गुरुद्वारा सिंह सभा के सामने से होते हुए रेल चौकी, फिर दाएं मुड़ कर ऊंचा पुल होते हुए आर्यनगर चौक, चंद्राचार्य चौक, ऋषिकुल, रेलवे स्टेशन के सामने बाल्मीकि चौक होते हुए माया देवी प्रांगण स्थित छावनी में प्रवेश करेगी, पेशवाई के चलते आज यातायात व्यवस्था को डायवर्ट किया गया है।
– जूना व अग्नि अखाड़े की पेशवाई के दौरान दिल्ली से आने वाला समस्त यातायात को हरिलोक तिराहे से जटवाड़ा पुल की ओर न भेजकर फ्लाईओवर से सिंहद्वार भेजा जाएगा।
– पेशवाई के दौरान सब्जी मंडी की और से आने वाला समस्त यातायात को जटवाड़ा पुल से दाहिने टर्न कर सिंह द्वार भेजा जाएगा।


– पेशवाई के दौरान कनखल की ओर से आने वाले समस्त वाहनों को सिंहद्वार से प्रेम नगर आश्रम चौक से ऋषि कुल हाईवे होते हुए ऋषि कुल अंदर से पुराना रानीपुर मोड़ होते हुए ज्वालापुर एवं सिडकुल की ओर भेजा जाएगा।
– पेशवाई के दौरान प्रेम नगर आश्रम चौक से रानीपुर मोड़ जाने वाले सभी वाहन प्रतिबंध रहेंगे।
– जब पेशवाई देवपुरा चौक पहुंचेगी तो शंकराचार्य चौक, तुलसी चौक, देवपुरा चौक व शिव मूर्ति चौक की ओर किसी भी वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा।
– दिल्ली, देहरादून नजीबाबाद से आने वाली सभी रोडवेज की बसों व प्राइवेट बसों को ऋषिकुल मैदान में पार्क कर वहीं से ही संचालित किया जाएगा।