जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। जनसेवा के भाव से लगातार ज़रूरतमंदों की सेवा के कार्यों के तहत श्री गुरुकृपा औषधालय से चंडीघाट स्थित चार कुष्ठ आश्रमों के लिए बड़ी मात्रा में राशन वितरित किया गया। सेवा के इस कार्य की सभी ने सराहना की।
रविवार को हरिद्वार इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित श्री गुरुकृपा औषधालय एफ – 53 में आई• ए• यू• सिडकुल चैपटर* द्वारा आयोजित कार्यक्रम में चंडीघाट स्थित चार कुष्ठ रोग आश्रमों को मुख्य अतिथि आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी के कर कमलो द्वारा राशन किट का वितरण किया गया है। इन आश्रमों में लगभग 140 परिवार रहते हैं। इनके नाम क्रमश: चिदानन्द कुष्ठ आश्रम, दयाल पुरी कुष्ठ आश्रम, चंद्र शेखर कुष्ठ रोग आश्रम और गंगा माता कुष्ठ आश्रम है। कार्यक्रम में आचार्य महामन्डलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी का पार्षद श्रीमति पुष्पा शर्मा और समाजसेवी वैध एमआर शर्मा के साथ ही सभी सदस्यों ने फूलों की माला पहनाकर उनका स्वागत किया। आचार्य ने कहा कि आई• ए• यू• के चेयरमैन नरेश जैनर और उनकी टीम के द्वारा राशन वितरण का कार्य बहुत ही सराहनीय है। दीन दुखियो की सेवा एवं मानव सेवा ही सर्वोपरी होती है।आचार्य ने वहां उपस्थित आईएयू सभी पदाधिकारियो ओर सदस्यों को अपना आशीर्वाद दिया। आचार्य त्रिपाठी के साथ महामंडलेश्वर पवित्रानन्द गिरी और किन्नर अखाड़े के संस्थापक दुर्गादास का भी स्वागत किया।
चेयरमैन नरेश जैनर ने बताया कि इस बार सभी सदस्यो के सहयोग हमारा लक्ष्य लगभग 300 से 400 किट वितरण करने का हैं। मैं आई• ए• यू• के प्रत्येक सदस्य का आभारी हूँ जिनके सहयोग से इस तरह के पुण्य के कार्य आई• ए• यू• करती रहती हैं। सभी सम्मानित सदस्यों के बिना इस तरह कार्यक्रम सम्भव नहीं हो सकते। मैं दिल से सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करता हूँ।
महासचिव अनिल बवेजा ने बताया कि पिछ्ले लॉकडाउन में भी आई• ए• यू• के द्वारा इस तरह के मानव सेवा के कार्यक्रम निरंतर चलते रहे। और आगे भी निरंतर जारी रखने का प्रयास करते रहेंगे। क्योकि लॉकडाउन में रोजगार व मजदूरी सभी के बन्द हो जाते हैं। गरीब लोग भुखमरी के कगार पर पहुच जाते हैं। इसलिए इस तरह के पुण्य के कार्य करने बहुत ही आवश्यक हैं।
इस अवसर पर चैप्टर चेयरमैन नरेश जैनर, महासचिव अनिल बवेजा, पार्षद पुष्पा शर्मा, वैध एमआर शर्मा,
चेयरमैन गजेँद्र रतूड़ी, सुरेश जैनर, नरेश अग्रवाल, केसी शर्मा, अजय अरोरा, चंद्रप्रभा रतूडी, सरला ममगाई, सुशीला शर्मा, राजश्री शर्मा, शशी शर्मा, सुधांशु अग्रवाल, स्वेता अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, प्रदीप मेहंदी रत्ता, शुभम शर्मा, सौरभ शर्मा, सुबोध शर्मा आदि उपस्थित रहे।
अन्त में आये हुए सभी आगन्तुको का वैध एमआर शर्मा ने धन्यवाद किया।