जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रुड़की में आयोजित प्रोग्राम में इंस्पेक्टर नरेश जखमोला ने कहा कि छात्र जीवन में जिसने भी मेहनत की है उसका भविष्य उज्जवल हुआ है। वे सरकारी नौकरियों में गए हो या व्यापार या राजनीत की हो, वे ही आगे बढ़े है। इसलिए छात्र जीवन के कीमती समय का सदुपयोग करें, ताकि जीवन जीने में आसानी रहे। उन्होंने साइबर क्राइम के बारे में बताते हुए सचेत रहने को कहा।
इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रुड़की (आइटीआर) संस्थान में नवीन छात्रों के लिए तीन दिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम का शुभारंभ किया गया। नवीन छात्रों के लिए तीन दिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम के प्रथम दिन मुख्य अथिति व मुख्य वक्ता नरेश जखमोला (इंस्पेक्टर) को सर्वप्रथम संस्थान निदेशक डॉक्टर अनुज शर्मा ने जखमोला को स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका स्वागत किया। मुख्य वक्ता ने अपने सम्बोधन में नरेश जखमोला ने छात्रों को जीवन में सफलता प्राप्त करने के गूढ मंत्र बताए। लर्निंग के साथ साथ अनुभव प्राप्त करना बताया। जीवन को सफल बनाने हेतु कुशल प्रबंधन अत्यंत आवश्यक है। सही सोच और सही दिशा के साथ हुक सफलता को प्राप्त कर सकते है। अंत में छात्रों को लिखित प्रशन भी दिए गए। जिनके परिणाम से छात्रों को उनके सोचने की क्षमता को बढ़ाने का प्रयास किया गया। इन्स्पेक्टर जखमोला ने छात्रों को साइबर अपराध के विषय में विस्तृत जानकारी दी। और सोशल मीडिया को बहुत सावधानी से प्रयोग करने को बताया। इस अवसर पर संस्था के मैनेजिंग ट्रस्टी डॉक्टर अश्वनी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
अंत में संस्थान निदेशक डॉक्टर अनुज शर्मा ने मुख्य वक्ता और सभी शिक्षकों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर डॉक्टर राजीव तोमर, नीरज सेनी, अंकुश कुमार, अरुण कुमार, रोहित कुमार व अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। मंच का संचालन अदिति सैनी ने किया।
