जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के जिला पंचायत सदस्यों के अधिकांश नामांकन पत्रों पर आपत्तियों को निरस्त कर दिया गया है. जिसमें पूर्व चेयरमैन चौधरी राजेंद्र सिंह समेत उनके सभी परिवार के सदस्यों के नामांकन पत्र सही पाए गए हैं. करंट आपत्ति करता आरोप सिद्ध नहीं कर सके. केवल अखबारों में प्रकाशित खबरों के आधार पर आपत्ति करी गई गई थी.
चौधरी राजेंद्र सिंह की पत्नी कुसुम देवी, भतीजे अंशुल चौधरी का नामांकन सही जारी करते गए चुनाव की अनुमति जारी कर दी गई है. इसकी सूची प्रकाशन हो गई है. अब केवल पूर्व चेयरमैन चौधरी सुभाष वर्मा का मानकपुर सीट से किया गया नामांकन पत्र रोक लिया गया है. यदि किसी वजह से चौधरी सुभाष वर्मा का नामांकन निरस्त हो जाता है तो उन्होंने ऑप्शन में अपने पुत्रों का नामांकन किया हुआ है.