जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। खानपुर विधानसभा क्षेत्र में इतनी भीड़ का सैलाब किसी नेता की रैली या आयोजन में नहीं देखा होगा। ये समाजसेवी चौधरी रविंद्र सिंह पनियाला की प्रसिदिृध मानो या क्षेत्र के चार बार के विधायक के खिलाफ पनपता आक्रोश। रविंद्र पनियाला के समर्थन में जुट रहे जन सैलाब से विरोधी खेमे में हलचल मची हुई है। आयोजन स्थल पर रविंद्र के पुत्र डॉक्टर अभिनव चौधरी ने शिविर लगाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच करते हुए उनका इलाज भी किया। रविंद्र सिंह पनियाला का कहना है कि यदि जनता ने उन्हें अपना मत देकर विधानसभा भेज दिया तो क्षेत्र में सभी वर्ग का समुचित विकास होगा और विकास कार्यों की नदियां बहेंगी।

चौधरी रविंद्र सिंह पनियाला बहुजन समाज पार्टी के बैनर तले खानपुर विधानसभा से तैयारी कर रहे हैं। वे क्षेत्र के हर वर्ग के बीच पहुंचकर उनसे रूबरू हो रहे हैं। जनता के बीच में उन्हें असीम प्रेम और जनसमर्थन मिल रहा है। लेकिन शुक्रवार की रात्रि को विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जौरासी जबरदस्तपुर में उमड़े जनसैलाब को देखकर हर कोई हैरान रह गया। आयोजन स्थल पर उमड़ी भीड़ का अनुमान किसी को नहीं था, सबसे बड़ी बात लोगों के बैठाने के लिए कुर्सी कम पड़ गई। जबकि जौरासी जबरदस्तपुर के कार्यक्रम को लेकर प्रचार प्रसार भी कम हुआ। लेकिन जिस तरह से क्षेत्र की जनता एकत्रित हुई और अपने प्रिय नेता रविंद्र सिंह पनियाला को सुनने को बेताब दिखें, इससे साबित हो गया कि क्षेत्र में चार बार के विधायक की कुर्सी दरक रही है। क्योंकि गांवों के संपर्क मार्ग बदहाल है और स्वास्थ्य सेवाएं हो या शिक्षा की सुविधाएं, दूर तक नजर नहीं आती।

चौधरी रविंद्र सिंह पनियाला ने जनता को आश्वस्त किया कि एक बार उनपर विश्वास जताकर विधानसभा भेज दें तो हर वर्ग का समुचित विकास होगा। लोगों के स्वास्थ्य जांच कर उनके पुत्र डॉक्टर अभिनव इलाज करते रहेंगे। उन्होंने बहुजन समाज पार्टी की विचारधारा को घर—घर तक पहुंचाने का काम जारी है। उन्होंने भाजपा की केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार के मुलाजिम तानाशाह बने हुए है। दलित, मुस्लिम, किसान, व्यापारी, मजदूर सभी वर्ग का शोषण जारी है। केवल पूंजीपतियों की कठपुतली बनकर काम किया जा रहा है। महंगाई ने तो सभी वर्ग की कमर तोड़ दी है, बेरोजगारी इतनी बढ़ गई है कि तन के लिए कपड़ा और भोजन तो दूर छत का इंतजाम करना मुश्किल हो गया है। बसपा की सरकार ने किसी वर्ग को निराश नहीं किया।

चौधरी रविंद्र सिंह पनियाला ने आयोजकों के साथ स्थल पर सभी लोगों का आभार जताया और भरोसा दिलाया कि वे इन लोगों का एहसान चुकाने के लिए समर्पित रहेंगे।