जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए विधायक की सीट छोड़ चुके कैलाश गहतोड़ी को उत्तराखंड सरकार ने ईनाम दे दिया है। उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा देकर सम्मान बढ़ा दिया है। कैलाश गहतोड़ी के मंत्री बनने से प्रदेश के साथ हरिद्वार जनपद के कई नेताओं को भी दर्जाधारी बनने की उम्मीद लगने लगी हैं। हालांकि हरिद्वार के कई नेता दर्जाधारी की लाइन में है।
उत्तराखंड सरकार का गठन होने पर भाजपा के समर्पित नेताओं को दर्जाधारी बनने की उम्मीद रहती है। कुछ तो आयोगों के अध्यक्ष, समितियों के अध्यक्ष एवं सदस्य बनने की उम्मीद जगी रहती है। अब पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी को कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिल गया है तो अन्य नेताओं को उम्मीद जगने लगी है। हरिद्वार में तो दर्जाधारी बनने की लाइन लंबी है, लेकिन कुछ कर्मठ नेता लाइन में है।
नेताओं में भाजपा के जिलाध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान, पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जमदग्नि, पूर्व मेयर मनोज गर्ग, भाजयुमो के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य युवा नेता विक्रम भुल्लर, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा, सुशील राठी, मनोज गौतम, शेषराज सैनी, मुनीष सैनी, आदेश सैनी, अन्नु कक्कड़, पूर्व जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह, सरदार करण सिंह, डा विशाल गर्ग, कन्हैया खेवड़िया आदि नाम है।
