जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
देहरादून। कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रुद्रपुर में भाजपा कार्यालय के साथ रुद्रपुर पुलिसलाइन में ध्वजारोहण करते हुए सांस्कृतिक समारोह एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। उन्होंने सभी देशवासियों को 75वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए महान स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग एवं बलिदान को नमन किया। उन्होंने कहा कि इसी त्याग एवं बलिदान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने और देश को एक नए संकल्प के साथ आगे बढ़ाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मादी ने स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव का आह्वान भी किया है। उन्होंने इसे सभी को मिलकर मनाने को आह्वान किया।

कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि देश में आजादी का अमृत महोत्सव शुरू हो रहा है। आज से 74 वर्ष पूर्व जिस यात्रा पर यह महान पुरातन देश निकला, उसका एक बड़ा महत्वपूर्ण पड़ाव आ पहुंचा है। अब हम आजादी के 75 वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं। इन वर्षों में देश का सकल घरेलू उत्पाद बढा, प्रति व्यक्ति आय में बढोत्तरी हुई, जीवन प्रत्याशा लगभग 34 वर्ष से बढ़कर 69 वर्ष से अधिक हो गई, साथ ही हम सबको रोटी, कपड़ा, मकान, बिजली, पानी, सड़क, यातायात,चिकित्सा, शिक्षा, व्यवसाय, रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में तेजी से बढ़ रहे हैं।
आज हमारा भारतवर्ष अनाज आयात करने के बजाय निर्यात करता है, भारत के रॉकेट दुनियाभर के कृत्रिम उपग्रहों को अंतरिक्ष में स्थापित करते हैं, योग और आयुर्वेद जैसी सांस्कृतिक धरोहरों को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली है, आइए खुशी, सौहार्द्र व सबके विकास के प्रयास करते हुए इस महादिवस को मनाएं और सबसे पहले याद करें उन वीरों को जिन्होंने अहिंसा के सिद्धांत के सहारे या क्रांतिकारी गतिविधियों के सहारे देश की आज़ादी में योगदान दिया और याद करें उन महान सैनिकों को जिन्होंने इस आज़ादी की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। उन्होंने कहा कि बलिदानियों के बलिदान को हमेशा याद रखकर देश हित में कार्य करने चाहिए। इस दौरान उन्होंने पुलिस में बेहतर कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया।