जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद की लोकप्रियता, रणनीति और प्रसिद्धि के चलते हुए कांग्रेस के साथ अन्य पार्टियों के नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने हरिद्वार जनपद में विकास कार्यों के साथ सरकार की योजनाओं को जन—जन तक पहुंचाकर पार्टी की विचारधारा को मजबूत किया। इसी का परिणाम है कि कांग्रेस में हरीश रावत के नजदीकि नेता सुशील राठी कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में भाजपा में शामिल हो गए। इससे मंगलौर सीट संगठन स्तर पर मजबूत हुई है। यही नहीं, स्वामी यतीश्वरानंद की नीतियों से खुश होकर कांग्रेस में गए भाजपा नेता ने वापसी कर ली।
भाजपा के हरिद्वार ग्रामीण सीट से विधायक मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के मंत्री बनने से हरिद्वार जनपद में आमजन को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। सभी वर्गों के साथ किसान और मजदूरों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उनके प्रयास से पट्टेधारक किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान ​निधि से साल में 6000 रुपये मिल रहे हैं। इसी के साथ जल जीवन मिशन के साथ प्रत्येक गांव में पानी की टंकी बनाने का काम तेजी से हो रहा है। मकानों में रह रहे लोगों को स्वामित्व योजना के तहत मालिकाना हक मिल रहा है। मंगल दल हो या समूह में काम करनी वा​ली महिलाओं को लाभ मिल रहा है।

आमजन की समस्या सुनते हुए कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद।

कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद की जनता से​ मिलने की प्रक्रिया से हर व्यक्ति खुश है। उन्होंने कभी ये नहीं देखा कि व्यक्ति उनकी पार्टी से जुड़ा है या नहीं, उन्होंने सभी के हित में काम किया है। उनके दरबार में 24 घंटे लोगों की समस्या सुनकर समाधान होता है। उनकी लोक​प्रियता से खुश होकर दूसरी पार्टियों के नेता भाजपा का दामन थाम रहे हैं। शनिवार को मंगलौर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं विभिन्न समितियों में उच्च पदों पर रह चुके दिग्गज नेता सुशील राठी ने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इससे मंगलौर विधानसभा में पार्टी मजबूत हुई है, साथ ही लोकसभा चुनाव में उनका लाभ मिलेगा। सबसे बड़ी बात रह रही कि भाजपा में रहकर दूसरी पार्टी के लिए काम कर रहे क्षेत्र के एक नेता ने कांग्रेस की सदस्यता ली, लेकिन वह कुछ लोगों को लालच देकर कांग्रेस के कार्यक्रम में लेकर चला गया, लेकिन स्वामी यतीश्वरानंद की नीतियों से खुशकर होकर भाजपा में वापसी कर ली। इससे विरोधी खेमे को लगातार झटके दे रहे स्वामी की रणनीति काम कर रही है।