जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कुंभ मेला 2021 पावन पर्व शाही स्नान के दौरान आने वाले तीर्थयात्रियों श्रद्धालुओं आगमन पर राज्य सरकार द्वारा जारी की जा रही एसओपी को संशोधित किए जाने की मांग को लेकर संयुक्त मोर्चा ने अपने घोषित कार्यक्रम के अनुसार आंदोलन के तीसरे दिन रेलवे स्टेशन बस अड्डा इत्यादि क्षेत्र से आने वाले तीर्थ यात्रियों फूलों की वर्षा के साथ जोरदार स्वागत किया। उन्होंने धर्मनगरी हरिद्वार में आने वाले तीर्थयात्रियों श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया। संयुक्त मोर्चा के आवाहन पर ऑटो रिक्शा विक्रम महासंघ टैक्सीवैक्सी महासंघ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन टैक्सी यूनियन, ट्रेवल्स एसोसिएशन, सुमो यूनियन, व्यापार मंडल, लघु व्यापार एसोसिएशन, होटल एसोसिएशन इत्यादि क्षेत्रों के सभी संगठनों के प्रतिनिधियों ने तीर्थ यात्रियों के अभिनंदन व स्वागत के अनोखे प्रदर्शन में प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि ये कुम्भ केवल पुलिस, प्रशासन व नेताओ का होकर रह गया है। मेले में जारी एसओपी पर सरकार कुछ ऐसा रास्ता निकले की कोरोना का बचाव भी हो जाए और कुम्भ भी भव्य और दिव्य रूप में हो जाए।  चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार को हरिद्वार के संयुक्त मोर्चा और अन्य सगठनो से वार्ता करनी चाहिए और यदि वास्तव में महामारी का इतना प्रभाव है तो यह अन्य राज्यों में हो रहे मेले या राजनीतिक रेलियो मे क्यों असर नहीं कर रहा है अगर इतनी ही जिद्द पर सरकार अड़ी हुई है तो सरकार व्यापारी के लिए सीधे सीधे आर्थिक सहायता कर एक एक लाख रुपय खाते में डाले। चौधरी ने कहा कि सरकार के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने संयुक्त मोर्चा के हमारे प्रतिनिधी मण्डल को आश्वासन दिया है कि अगली कैबिनेट की बैठक में इस विषय पर सरकार चर्चा कर कोई बीच का रास्ता निकलेगी तो अगली कैबिनेट की बैठक तक आंदोलन स्थगित किया जा रहा है यदि सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया तो फिर से सड़कों पर उतरा जाएगा ।
लघु व्यापार एसोसीएसन प्रदेश अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि संयुक्त मोर्चा सरकार ने माँग करता है की आप एसओपी पर आप नियमो में संशोधन करे हरिद्वार में व्यापारी फिर से सरकार के लिए संजीवनी का काम करेगा और मुख्यमंत्री का हरिद्वार में ज़ोरदार स्वागत करेगा पर यदि ऐसा नहीं हुआ तो आगे इससे भी बड़ा आन्दोलन किया जाएगा। संजय चोपड़ा ने कहा कि हरिद्वार का व्यापारी आज चोराहे पर आ गया है अगर कुम्भ सफल ना हुआ तो व्यापारियों के पास भीख माँगने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचेगा ।
मुख्य रूप से ये हुए शामिल
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रवीण शर्मा, कपिल विश्वनोई, लालचंद, गिरीश भाटिया, इक़बाल, हरीश बिस्ट, बलबीर नेगी, मनोज भारद्वाज, सतीश अग्रवाल, लालचंद गुप्ता, राजकुमार, भोला यादव, विजय गुप्ता, रिसिपाल व रवि शर्मा आदि उपस्थित रहे ।