जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने महाशिवरात्रि एवं कुंभ की दृष्टिगत खाद्य पदार्थों में मिलावट को रोकने के लिए अभियान शुरू कर दिया है। उन्होंने कई स्थानों से दूध, पनीर, तेल, मशालों के 6 सैंपल भरे। सभी सैंपल जाँच को रूद्रपुर लेब के लिए भेज दिए गए हैं।
मंगलवार को जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरएस पाल के निर्देशन में विभाग के हरिद्वार तहसील प्रभारी संदीप मिश्रा के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि रोशनाबाद व शिवालिकनगर में अभियान चलाया गया। जिसमें दूध, पनीर, दही, धनिया पाउडर, रिफ़ाइंड तेल के सैंपल लिए। ये सैंपल उन्होंने गुरूकृपा डेयरी, वंदना डेयरी, चौधरी डेयरी, बेलेन मार्ट से लिए। उन्होंने बताया कि अभियान निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने बताया खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के ख़िलाफ़ कार्रवाई होगी।
