पुलिस की गिरफ्तारी में आरोपी असद खान

जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। जनपद के लालवाला मजबता गांव के एक ग्रामीण किसान की 37 बीघा जमीन फर्जी तरीके से डाक्यूमेंट तैयार कर बेचने के लिए सौदा कर दिया। फर्जी डाक्यूमेंट तैयार कराने में ज्वालापुर के एक पटवारी का भी नाम सामने आया है। इन लोगों ने जमीन बेचने के लिए प्रमिशन डीएम से भी करवा ली थी।
जुल्फान पुत्र कलीम निवासी लाल वाला मजबता थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार ने थाने आकर एक लिखित तहरीर दी कि उसकी जमीन ग्राम नौकरा ग्रन्ट में जिसका खसरा सं0 303, 301ख, 301क जो जुल्फान व शाहनवाज निवासी लालवाला मजबता तहसील भगवानपुर उपरोक्त रकबा न0 की भूमि 37 बीघा है। इस जमीन पर असद खान पुत्र अशलम खान निवासी लालवाला मजबता व रमेश पटवारी (ज्वालापुर) व श्याम लाला निवासी बादीवाला ने आपस में मिलकर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर मेरे एवं मेरे भाई के फर्जी हस्ताक्षर बनवाकर जिला अधिकारी हरिद्वार से परमिशन करा दी और उसके बाद उस भूमि को अपनी भूमि बताकर सौदा कर दिया। जिसके बदले मुदित कोहली पुत्र प्रनीत कोहली निवासी 31 श्री राम रोड सिविल लाइन एस0ओ0 नौर्थ दिल्ली से 95 लाख रुपये हड़प लिए। इस सम्बन्ध में प्रनीत कोहली द्वारा भी थाने पर FIR दर्ज कराई गई है। असद खान द्वारा बुग्गावाला क्षेत्र मे कई लोगों से इसी परकार धोखाधड़ी कर रखी है। नामजद अभियुक्त असद खान पुत्र असलम खान निवासी लालवाला मजबता थाना बुग्गावाला जिला हरिद्धार के विरूद्ध पूर्व में भी जमीनों के खरीद फरोख्त में धोखाधड़ी करने के सम्बन्ध में कई मुकदमें पंजीकृत हैं। जनपद सहारनपुर उ0प्र0, हरिद्धार के थाना बुग्गावाला क्षेत्र में कई और भी शिकायतें जमीनों पर कब्जा करने एवं बाहरी व्यक्तियों को जमीनें दिखाकर उनसे करोड़ों में रूपये लेकर उन्हें जमीने ना देना व लोगों का पैसा हड़पने के सम्बन्ध में कई शिकायतें प्राप्त हो रही थी।
मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मुख्य अभियुक्त असद खान के सम्भावित सभी ठिकानों पर सतर्क निगरानी रखकर लाभप्रद सूचनायें प्राप्त करते हुए उसे महारानी बाग NFC नई दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को वास्ते रिमाण्ड सक्षम न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
नोट —— अभियुक्त का उत्तर प्रदेश दिल्ली, उत्तराखण्ड से आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है। संगठित अपराध करने के साक्ष्य एवं अभियोग पंजीकृत प्राप्त होने पर उच्चाधिकारी गणों के निर्देशों के अनुपालन में अभियुक्त गणों के विरूद्ध गैंगस्टर की कार्यवाही अमल में लायी गयी।
पुलिस टीम
1- पीडी भट्ट(थानाध्यक्ष बुग्गावाला)
2-एसआई सतेन्द्र बुटोला (चौकी प्रभारी अमानतगढ़), एसआई बुद्धि सिहं पंवार, कांस्टेबल विनोद कुण्डलिया, विजय सिंह, चालक योगेन्द्र सिहं बिष्ट का सहयोग रहा।