जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद का भगवानपुर विधानसभा के खुब्बनपुर गांव में किसानों के साथ समर्थकों ने भव्य स्वागत किया। उन्होंने किसानों से कहा कि जब तक गन्ने की फ़सल पूरी तरह से समाप्त नहीं हो जाती, चीनी मिल पेराई करते रहेंगे। उन्होंने इक़बालपुर चीनी मिल की शिकायतों पर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान वे आर्य समाज के वार्षिक कार्यक्रम में भी शामिल हुए।
स्वामी यतीश्वरानंद के मंत्री बनने से किसानों, ग्रामीणों में बेहद उत्साह है। वे स्वामी यतीश्वरानंद का अपने गाँवों एवं क्षेत्रों में बुलाकर भव्य स्वागत कर रहे हैं। रविवार को गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद का भगवानपुर विधानसभा में भव्य स्वागत हुआ। भाजपा के वरिष्ठ नेता जिला पंचायत सदस्य सुबोध राकेश के नेतृत्व में खुब्बनपुर गांव में भव्य स्वागत हुआ। स्वागत से उत्साहित गन्ना मंत्री ने किसानों को आश्वस्त किया कि किसानों की प्रत्येक समस्या का समय पर निवारण होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा की तीरथ सिंह रावत सरकार किसानों के लिए बेहद गंभीर हैं, गेंहू की फ़सल आने से पहले ही प्रति किवंतल 20 रुपये बोनस के देने की घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा कि गन्ना के बक़ाया भुगतान के लिए राज्य सरकार गम्भीर है। चीनी मिल पहले किसानों के गन्ने का भुगतान करेंगे। इसके लिए गन्ना सचिव ने गन्ना आयुक्त को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। इस दौरान किसानों ने इक़बालपुर चीनी मिल प्रबंधन की शिकायत की, जिसे गन्ना मंत्री ने गंभीरता से लिया। उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी चीनी मिलो के प्रबंधकों की बैठक लेकर किसान हित में निर्णय लिए जाएंगे।

स्वागत के बाद गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद खुब्बनपुर में आर्य समाज के वार्षिक उत्सव में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए आर्य समाज ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जोकि आज भी जारी है। उन्होंने कहा कि  जिसने आर्य समाज के नियमों का पालन किया है, उस व्यक्ति ने कभी किसी का अहित एवं दुर्वसन नहीं किया।