जोगेंद्र मावी , ब्यूरो
हरिद्वार। श्यामपुर में कांग्रेस के जिला कार्यालय पर स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण करते हुए कांग्रेस के हरिद्वार ग्रामीण जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने शहीदों के बलिदान को याद किया । कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों और बलिदानियों के परिवारों के सदस्यों को शॉल ओढ़ाकर एवं फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया । इस दौरान राजीव चौधरी ने कार्यकारिणी का विस्तार किया । स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर श्यामपुर में कांग्रेस कार्यालय पर वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं साबिर प्रधान , हेमराज प्रधान , जयप्रकाश तोपाल , संतोष सेमवाल , कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी के नेतृत्व में झंडारोहण किया गया । झंडारोहण के पश्चात कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित राजीव चौधरी ने कहा कि हमारे देश के स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की वजह से ही आज हम लोग आजादी की हवा में सांस ले रहे हैं । हमारे देश के नौजवानों ने बुजुर्गों ने माता और बहनों ने दुनिया की सबसे बड़ी ताकत ब्रिटिश गवर्नमेंट से लड़ते हुए एक लंबे संघर्ष के बाद हमें यह आजादी की प्राप्ति हई है।
इससे हमें देश के अंदर बोलने की आजादी प्राप्त हुई। अपनी इच्छा से जीने की आजादी प्राप्त हुई । इसका हमें पूरा सम्मान करना चाहिए । उन सभी महान आत्माओं जिन्होंने देश के लिए बलिदान किया । आजादी के लिए संघर्ष किया । उन सभी के चरणों में प्रणाम करते हुए हमेशा उनको अपने दिल में जगह देकर रखनी चाहिए । इस अवसर पर क्षेत्र के गाजीवाली गांव और श्यामपुर गांव से स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया । राजीव चौधरी ने उनका धन्यवाद करते हुए कहा कि आप उस परिवार के वंशज हैं जिन लोगों ने इस देश की आजादी के लिए अंग्रेजों से दी गई यातनाओं को सहते हुए बलिदान दिया । ये लोग अपने मार्ग से नहीं हटे और एक लंबे संघर्ष के बाद उनके बलिदान के बाद हमें आजादी प्राप्त हुई है । इसलिए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मैं सभी उन महान आत्माओं को याद करते उनके चरणों में प्रणाम करता हूं।
कार्यक्रम के दौरान श्यामपुर और उसके आसपास क्षेत्र के कई लोगों को पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा को देखते हुए उनको कांग्रेस पार्टी में ग्रामीण कार्यकारिणी में शामिल हुए नियुक्ति पत्र भी सौंपे गए । जिसमें हेमराज प्रधान , मोहम्मद फारुख , शीशपाल राघढ को उपाध्यक्ष , विशाल कश्यप , लव चौहान, शिवम केवड़िया, हिमांशु शर्मा, संजीव मलासी, भूपेंद्र पाल को महासचिव की जिम्मेदारी दी गई । नवाब अली अंसारी, दीपक चौहान, दिलावर सिंह , अजय कुमाई को सचिव बनाया गया। कार्यक्रम का संचालन संतोष सेमवाल ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनीष सैनी, धर्मवीर राजपूत, जयप्रकाश तोपाल, शिवम कुमार, रविंद्र सैनी, कमरुद्दीन, साबिर प्रधान, भगवान सिंह बिष्ट, मन्नू भाई, मुलायम पाल, परमानंद बलोदी आदि शामिल हुए।