जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में रानीपुर विधानसभा से तैयारी कर रहे वरिष्ठ नेता प्रमोद खारी ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए युवाओं के साथ यात्रा का स्वागत किया। उनके साथ युवाओं की भारी तादात देखते हुए वरिष्ठ नेता खुश हुए। प्रमोद खारी ने कहा कि उत्तराखंड के अगले मुख्यमंत्री हरीश रावत होंगे। हालांकि परिवर्तन यात्रा में उनकी कमी देखने को मिली। लेकिन कांग्रेस को सत्ता में वापसी लाने के लिए बेरोजगार, महिलाओं के साथ सभी वर्ग के लोग तैयार है और विधानसभा—2022 के चुनाव के इंतजार में है।

शनिवार को कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा हरिद्वार पहुंची। हरिद्वार विधानसभा के बाद रानीपुर विधानसभा में परिवर्तन यात्रा पहुंची। जहां पर रानीपुर कोतवाली मोड पर अखिल भारतीय कांग्रेस के ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय संयोजक एवं रानीपुर विधानसभा से तैयारी कर रहे प्रमोद खारी के नेतृत्व में भारी संख्या में एकत्रित हुए युवाओं ने परिवर्तन यात्रा का स्वागत किया। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि जिस तरह भारी संख्या में हरिद्वार की जनता ने परिवर्तन यात्रा का स्वागत किया और भीड़ उमड़ी है, इससे साबित हो गया है कि जनता प्रदेश में परिवर्तन चाहते हैं। उन्होंने युवाओं से कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर प्रदान होंगे।

प्रमोद खारी ने परिवर्तन का स्वागत करते हुए कहा कि सभी वर्ग के लोग विधानसभा चुनाव—2022 का इंतजार कर रहे हैं, उनका इंतजार है कि ईवीएम में हाथ का बटन दबाकर अपनी, जनता हित की सरकार बनाएंगे। प्रमोद खारी ने कहा कि उत्तराखंड की पहली पसंद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हैं। जनता उन्हें दोबारा से सीएम बनाना चाहती हैं, क्योंकि प्रदेश की जनता उनकी दूरदर्शिता, विजन को देख चुकी है। जनता मान चुकी है कि वह भाजपा के झूठे प्रलोभनों में आ गई थी, लेकिन इस बार वह धोखा नहीं खाएंगे। इस दौरान भारी संख्या में युवा शामिल हुए।
