जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। पूर्व मेयर मनोज गर्ग ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा पुण्य काम है। आज स्वैच्छिक रक्तदान करने से किसी भी मरीज या घायल की जान रक्तदान की कमी से नहीं जा रही है। लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता आई है। एक समय ऐसा था कि जब रक्तदान के नाम पर अपने सगे संबंधी भी दूरी बना लेते थे, लेकिन आज बिना किसी जान पहचान के लोग भी रक्तदान करने पहुंच जाते हैं।
सिडकुल स्थित एक होटल में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ करते हुए पूर्व मेयर मनोज गर्ग ने कहा कि रक्तदान करने से अनेक जरूरतमंद लोगों की जान बचाई जा रही है। लेकिन जो अंजान व्यक्ति के लिए रक्तदान करता है वह बहुत ही बड़ा एवं सराहनीय काम है। उन्होंने कहा कि आज रक्तदान के प्रति इतनी जागरूकता है कि जरूरतमंद की जरूरत सुनते ही युवा पहुंच जाते हैं। उन्होंने प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करने को प्रेरित किया।
रक्तदान शिविर शिव शक्ति सेवा समिति रजिस्टर्ड के द्वारा हिमालयन हॉस्पिटल के सहयोग से आयोजित किया गया। बाबा हठयोगी ने रक्तदान शिविर के आयोजन के लिए समिति को बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
जिसमे परम् पूज्य बाबा हठयोगी, समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा के साथ रहना हुआ। उन्होंने कहा कि समिति के जनहित हेतु कार्य परस्पर चलते रहते है।
इस मौके पर देवेन्द्र शर्मा, ममता सेंगर, सुयश वालिया, रंजीत तिबरिवाल, भोला सिंह, पवन अग्रवाल, सुमित मेहता, वीरेंद्र सिंह, आदित्य शर्मा, मुकेश शर्मा, संदीप सिंगला आदि शामिल हुए।