जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। जनसेवक के रूप में पहचान बना चुके कन्हैया खेवड़िया को हरिद्वार विधानसभा सीट से भाजपा के संस्थापक सदस्यों में शामिल रहे पूर्व जिला पंचायत चेयरमैन एवं गंगा के सभा के पूर्व अध्यक्ष अशोक त्रिपाठी ने भरी सभा में पैरवी की, तो सभी ने समर्थन किया। अशोक त्रिपाठी ने कहा कि हरिद्वार को जुझारू, ईमानदार, जनसेवा करने वाले युवा कन्हैया खेवड़िया की जरूरत है।
हरिद्वार विधानसभा में भाजपा की विजय संकल्प यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक की जा रही थी। जिसमें वयोवृद्ध नेता भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक त्रिपाठी भी शामिल हुए। कन्हैया खेवड़िया के कार्यों से प्रभावित होकर उन्होंने हरिद्वार विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाने की मांग उठा दी। उन्होंने कहा कि हरिद्वार को ऐसे जुझारू युवा नेता की जरूरत है। उन्होंने हरिद्वार के बढ़ते नशा के साथ कई कुरुतियों पर प्रहार करते हुए कन्हैया खेवड़िया इन्हें दूर करने के लिए काम करेंगे।
कन्हैया खेवड़िया के जन सेवा के कार्यों से सभी लोग परिचित है। कन्हैया निरंतर जनसेवा के काम कर रहे हैं। उनके प्रस्ताव पर शहर में पानी की समस्या दूर हुई तो जलभराव की समस्या के लिए काम हुआ। कन्हैया को भाजपा से प्रत्याशी बनाए जाने की मांग का सभा में उपस्थित सभी नेताओं ने समर्थन किया।