जहरीली शराब प्रकरणः फूलगढ़ में तैनात एसपी देहात प्रमेंद्र डोबाल, एसडीएम पूरण सिंह राणा एवं अन्य पुलिसकर्मी

जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार जनपद के पथरी थाना क्षेत्र के फूलगढ़, शिवगढ़ ग्राम में जहरीली शराब के सेवन से आठ लोगों का जीवन समाप्त हो गया, जबकि कईयों की तबीयत अभी खराब चल रही है। मामले को गंभीरता से लेते हुए ग्राम में एसएसपी, एसडीएम, एसपी देहात, एसओ के साथ पीएससी तैनात कर दी गई है। जहरीली शराब के वितरण के मामले में पुलिस ने दो प्रधान प्रत्याशियों को पूछताछ के लिए उठाया है, तो जिला पंचायत का एक प्रत्याशी पिछले तीन दिनों से क्षेत्र में शराब बंटवा रहा था, पुलिस उसे पूछताछ करने के लिए उठाने की तैयारी कर रही है।
हरिद्वार जनपद में नामांकन प्रक्रिया शुरू होते ही अधिकांश प्रत्याशियों ने मतदाताओं को लुभाने के लिए शराब बांटना शुरू करना पिछले तीन दिन पहले ही कर दिया था। शराब का जखीरा भी प्रत्याशियों ने जमा करवा रखा है। थाना पथरी क्षेत्र के कई ग्राम कच्ची शराब के लिए जाने जाते हैं। चुनाव से पहले कुछ भट्टियों पर पुलिस ने कार्रवाई की थी।

जहरीली शराब प्रकरणः फूलगढ़ में तैनात पुलिस बल, मौके पर जमा ग्रामीण

अब चुनाव प्रक्रिया शुरू होते ही शराब पीने वालों को प्रत्याशियों ने शराब बांटनी शुरू कर दी थी। पथरी क्षेत्र की आदर्श टिहरीनगर जिला पंचायत सीट के ग्राम शिवगढ़, फूलगढ़ में जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत होने की खबर आने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी पहुंच गए। ग्राम में पीएसी तैनात कर दी गई। पुलिस ने पूछताछ के लिए दो प्रधान प्रत्याशियों को पूछताछ के लिए थाने में बुला लिया, जिसमें डा बिजेंद्र और त्रिलोक से पूछताछ की जा रही है, अन्य को भी बुलाने की तैयारी की जा रही है।

जहरीली शराब प्रकरणः फूलगढ़ में हादसे की जानकारी लेते हुए एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत, एसडीएम पूरण सिंह राणा आदि

एक जिला पंचायत प्रत्याशी का नाम आया सामने
आदर्श टिहरी नगर सीट से शराब बांटने के मामले में एक जिला पंचायत प्रत्याशी का नाम सामने आ रहा है। प्रत्याशी पिछले तीन दिनों से लगातार शराब बंटवा रहा था, प्रत्याशी जिला पंचायत में सक्रिय है। पुलिस का कहना है कि प्रत्याशी का नाम सामने आ रहा है, पूछताछ के लिए जल्द थाने में बुलाया जाएगा। प्रत्याशी में हडकंप मचा हुआ हैं, क्योंकि मतदाताओं को लुभाने के लिए सामग्री वितरण करने वाले का नामांकन रद्द करने का प्रावधान है।
जहरीली शराब से इन लोगों की हुई मौत
1 तेजपाल पुत्र राम सिंह उम्र 60 वर्ष
2 बिरम पुत्र बलजीत सिंह 60 वर्ष,
3 अरुण पुत्र चंद्रभान 40 वर्ष,
4 राजू पुत्र सेवाराम 45 वर्ष,
5 अमरपाल पुत्र गोपाल 36 वर्ष,
6 मनोज पुत्र धर्मवीर 32 वर्ष शिवगढ़
7 किशन पुत्र राजेंद्र कुमार 32 वर्ष
8 नाम नामालूम