जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। डॉक्टरों और नर्सों की कमी होने से सरकारी अस्पतालों में इलाज की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए उत्तराखंड राज्य सरकार अह्म कदम उठाने जा रही है। प्रदेश में डॉक्टरों के 298 और नर्सों के 2800 पदों पर जल्द भर्ती होने की प्रक्रिया होगी। इसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने विधानसभा सत्र में दी है। इससे प्रदेश में मरीजों को सरकारी इलाज में सुविधा होगी।
उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी हैं। अस्पतालों में तो फिर भी डॉक्टर एवं स्टाफ तैनात है, लेकिन स्वास्थ्य केंद्रों की हालत बुरी है। स्वास्थ्य केंद्रों पर एक डॉक्टर तैनात है तो इससे व्यवस्था सुदृढ़ नहीं हो पाती। स्वास्थ्य केंद्रों पर फार्मासिस्ट या नर्स ही इलाज करते हुए मिलते हैं। अब राज्य सरकार की प्रक्रिया से उम्मीद जगी है कि प्रदेश में सरकारी अस्पतालों एवं केंद्रों की व्यवस्था सुदृढ़ होगी। इतनी भारी संख्या में डॉक्टर और नर्सें भर्ती होंगी तो अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों को इलाज मिल सकेगा।