जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत होंगे। वे शाम चार बजे शपथ ग्रहण करेंगे। उन्हें बधाई देने का सिलसिला जारी हैं। उन्हें केंद्रीय शिक्षा मंत्री डा रमेश पोखरियाल निशंक ने बधाई दी है।
डा निशंक ने बधाई देते हुए लिखा है कि देवभूमि उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में चुने जाने पर माननीय श्री तीरथ सिंह रावत जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। लोक कल्याण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और मेरी कामना है कि आपके नेतृत्व में देवभूमि उत्तराखंड प्रगति, विकास एवं जनकल्याण की राह पर आगे बढ़े।