अवैध खनन की सांकेतिक फोटोखनन की सांकेतिक फोटो

जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। जनपद हरिद्वार में खनन या चुगान शुरू होने का आदेश जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने जारी कर दिया है। उन्होंने नदी तल, राजस्व भूमि, वन भूमि एवं निजी भूमि में खनन या चुगान करने की अनुमति एक अक्तूबर से प्रारंभ किए जाने के आदेश जारी कर दिए है। खनन शुरू हो जाने से खनिज सामग्री सस्ती मिलनी शुरू हो जाएगी।
फरवरी महीने से मातृसदन की याचिका पर हाईकोर्ट ने जनपद हरिद्वार में खनन बंद करा दिया था। इससे खनन सामग्री महंगी हो गई थी। जहां 40—50 रूपये क्विंटल मिलती थी, लेकिन 80—90 रूपये क्विंटल तक पहुंच गई थी। अब जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने खनन या चुगान शुरू कराने की अनुमति जारी कर दी है। इससे खनन करने वालों का काम शुरू हो जाएगा। साथ ही क्षेत्र के मजदूरों को भी काम मिलना शुरू हो जाएगा। साथ ही खनन में प्रयुक्त होने वाले वाहनों की किस्त भी जमा कर सकेंगे। खनन शुरू होने से सरकारी कार्य भी शुरू हो जाएंगे, क्योंकि खनन सामग्री महंगी होने से ठेकेदारों को निर्माण महंगा पड़ रहा था।
जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने आदेश जारी करते हुए हिदायत दी है कि अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जाएगा।