जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। अग्निपथ योजना का देश भर में युवा विरोध कर रहा है। कई प्रदेशों में ट्रेनों के साथ सरकारी संपत्ति को युवा नुकसान पहुंचा रहा है। विरोध प्रदर्शन में अनेकों घायल तो दो लोगों की मौत हो जाने की खबरें आ रही है। देशभर में हो रहे विरोध का असर उत्तर प्रदेश के सीमा का जिला होने के चलते हुए हरिद्वार में भी इसका असर देखा जा सकता है, जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन के साथ खुफिया विभाग सतर्क है और पल—पल की अपडेट ले रहा है। हालांकि विरोध प्रदर्शन के चलते हुए देहरादून आने वाली उपासना एक्सप्रेस रदद हो गई है।
अग्निपथ योजना का विरोध देश के 15 प्रदेशों में हो रहा है। जिनमें उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, झारखंड, तमिलनाडु और हिमाचल प्रदेश में छात्रों के प्रदर्शन की खबर आ चुकी है। इनमें से कई राज्यों में छात्र हिंसात्मक रवैया अपनाते हुए सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचा रहा हैं।
अग्निपथ योजना के विरोध का सबसे ज्यादा असर रेलवे स्टेशनों पर देखने को मिला। कई राज्यों के रेलवे स्टेशन को आग के हवाले कर दिया गया। इसके चलते भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनें भी रद्द कर दी हैं। रेलवे ने शुक्रवार को कहा कि अग्निपथ योजना के विरोध में अब तक 200 से भी ज्यादा ट्रेनें प्रभावित हुई हैं और बुधवार को विरोध प्रदर्शन शुरू होने के बाद से लगभग 35 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
कई राज्यों में जारी बवाल के बीच वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने भी दो बड़े एलान किए। उन्होंने कहा, कि आर्मी की तरह एयरफोर्स में भी इस साल भर्ती की आयु सीमा 21 की बजाय 23 वर्ष होगी। इसके साथ ही एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने कहा कि भारतीय वायु सेना के लिए भर्ती प्रक्रिया 24 जून, 2022 से शुरू होगी।
