जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। जगजीतपुर पुलिस चौकी के तत्कालीन प्रभारी रघुवीर सिंह को सस्पेंड किए जाने के बाद सुधांशु कौशिक को प्रभारी बनाकर भेजा है, सुधांशु कौशिक सिडकुल थाने में तैनात थे। वहीं कोतवाली नगर में तैनात दरोगा वीरेंद्र नेगी को औद्योगिक क्षेत्र चौकी प्रभारी बनाया है. यहां के चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह रावत को कोतवाली नगर में भेजा है.
एसएसपी परमेंद्र डोबाल ने चौकी प्रभारी नियुक्त करते हुए जिम्मेदारी को बखूबी निभाने के निर्देश दिए हैं.