जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। फसलों की सिंचाई के लिए गंगनहर से संबद्ध रजवाहों और नालों में सिल्ट और घास—फूस की सफाई के लिए किसानों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद को ज्ञापन सौंपकर मांग उठाई। जिस पर स्वामी यतीश्वरानंद ने सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज से वार्ता कर हरिद्वार जनपद के समस्त नालों की सफाई करने की मांग उठाई।
वेद मंदिर आश्रम में जनपद के किसानों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद को ज्ञापन सौंपकर नालों की सफाई की मांग उठाई। किसानों ने बताया कि नालों में सिल्ट आने से पानी अंतिम खेत तक नहीं पहुंच पाता है। इससे किसानों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ती है। किसानों की समस्या पर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज को पत्र लिखकर एवं फोन से वार्ता कर जनपद के समस्त रजवाहों की साफ सफाई करने की मांग उठाई। उन्होंने पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि दशहरा से दीपावली तक गंगा नहर को बंद कर दिया गया है। इस समयावधि में सिंचाई के लिए रजवाहों एवं नालों की सफाई कराना अति जरूरी है। क्योंकि सफाई न होने से नालों में जमा सिल्ट और घास फूस पैदा होने से अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुंच पाता। पानी न पहुंचने से फसलों की सिंचाई नहीं हो पाती। इससे पैदावार भी प्रभावित होती है। किसानों को भारी क्षति होती है।
ज्ञापन देने वाले किसानों में जिला पंचायत सदस्य बृजमोहन पोखरियाल, शुभम सैनी, ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष डॉ प्रदीप चौधरी, अमित सैनी, आशीष चौधरी, मोनू, हनीफ, अमित प्रधान, फौजी सैनी, मांगेराम, विवेक चौहान, ऋषिपाल चौहान आदि शामिल हुए।
