जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कई ग्रामों में ताबड़तोड़ सड़कों एवं अन्य विकास कार्यों का उदघाटन करते हुए कहा कि हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य सुचारू रहेंगे। जिसमें करीब 14 करोड़ के विकास कार्य गतिमान है। इसके अलावा केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन के तहत शुद्ध जल उपलब्ध कराने का काम तेजी से चल रहा है।
रविवार को हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के ग्राम पीली पड़ाव, इब्राहिमपुर, इक्कड़ खुर्द में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधानों के साथ इंटरलॉकिंग टाइल्स से बनने वाली सड़कों के कार्यों का शुभारंभ किया। जिसमें पीली पड़ाव में 700 मीटर, 400 मीटर, 200 मीटर की सड़कें हैं। इब्राहिमपुर और इक्कड़ खुर्द में इंटरलॉकिंग टाइल्स सड़क एव श्मशान घाट के सौंदर्यीकरण के कार्य का उद्धघाटन किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश में रोजगार के लिए पूरे विश्व के विकसित देशों से विभिन्न क्षेेत्रों के उद्यमियों को आमंत्रित कर रहे हैं। जिससे प्रदेश में रोजगार के तमाम अवसर प्रदान होंगे। उन्होंने आमजन से कहा कि यदि उनके क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी की समस्याएं हैं तो तत्काल उनका निवारण होगा।
इस मौके पर पीली पड़ाव में ग्राम प्रधान शशि झंडवाल, मनोज उप्रेती, केशुराम, मोहनलाल, हरदेव सिंह, मुख्तार सिंह, अरविंद कुमार, बलवीर सिंह, बलविंदर सिंह, अमित कुमार, बलजीत सिंह शामिल हुए। ग्राम इब्राहिमपुर, इक्कड़ खुर्द में भाजपा के मंडल अध्यक्ष प्रणव यादव, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अरविन्द कुमार, जिलाध्यक्ष विक्रम भुल्लर, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बालम सिंह नेगी, जिला पंचायत सदस्य सोहनवीर पाल, सतीश कुमार, प्रतीम सैनी, मुबारिक अली, अरुण कुमार, गुरबाज सिंह, संजय कुमार, यग्नेश सैनी, धर्म सिंह, सुरेंद्र भगत, जावेद खान आदि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *