जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। भेल के कार्यपालक निदेशक प्रवीण चंद्र झा ने कहा कि स्वच्छता को जीवन में शामिल करते हुए अपने घर, कार्यस्थल के साथ जहां पर जाओ वहां पर सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान एक दिन, पखवाड़ा या महीने के बजाय अपनी प्रतिदिन की दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। उन्होंने भेल के सफाई कर्मचारियों की सराहना करते हुए स्वास्थ्य केंद्र के सफाई क​र्मचारियों को सम्मानित किया।


बृहस्पतिवार को भेल के सेक्टर वन के चिकित्सा विभाग स्वास्थ्य केंद्र में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यपालक निदेशक प्रवीण चंद्र झा ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ अपने हाथ में झाडू लेकर सफाई की। इस दौरान उन्होंने विशेष कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया और संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता अभियान को हर किसी को अपनी कार्यशैली में उतारना चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्होंने यूरोप भ्रमण के दौरान देखा कि ऐसा कोई भी कार्यक्रम यूरोप में नहीं होता है क्योंकि वहां यह संस्कृति में है। चिकित्सा विभाग की सराहना करते हुए बोला कि उनके द्वारा किए गए स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम बहुत ही अच्छा है। उन्होंने कहा कि जहां स्वच्छ वातावरण होता है वही पर अच्छे और सकारात्मक विचार उत्पन्न होते हैं।


इस मौके पर मानव संसाधन व नगर प्रशासन के महाप्रबंधक आलोक कुमार शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक शारदा स्वरूप आदि वरिष्ठ अधिकारीगण और यूनियन प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। मंच का संचालन स्वास्थ्य केंद्र सेक्टर 1 चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अरविंद कुमार झा ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विनीत कुमार, सुनील मैतियान, उदय राणा, मंजु, गीता, सचिन ने अपना पूर्ण योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *