जिस्मफरोशी का सांकेतिक फोटो

जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में दिल्ली का दलाल वैश्यावृत्ति करवाते हुए मय ग्राहक के साथ गिरफ्तार किया है। उसके पास से विशेष दवा और अन्य अनुचित सामग्री बरामद हुई है। ज्वालापुर पुलिस (एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल) द्वारा संयुक्त रूप से अनैतिक देह व्यापार की योजना बनाते हुए टिबडी अंडरपास के पास से 02 अभियुक्त व 01 महिला को अवैध सामग्री के साथ हिरासत में लिया।
हरिद्वार क्षेत्र में विगत कुछ दिनों से महिलाओं के बाहर से आकर अनैतिक देह व्यापार में लिप्त होने की सूचना प्राप्त हो रही थी। उक्त क्रम में एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा कड़ी कार्रवाई कर माहौल सुधारने के लिए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर पुलिस टीमों को मामले के पर्दाफाश के लिए एक्टिवेट किया गया था।
उक्त जोड़ा देह व्यापार हेतु हरिद्वार में एक दिन पहले फिर से आया था जिनको ज्वालापुर पुलिस/एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग की टीम द्वारा संयुक्त रूप से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी ने बताया कि महिला व पुरुष दिल्ली से देह व्यापार करने हेतु हरिद्वार आते रहते हैं। हरिद्वार में मोबाइल के माध्यम से ग्राहकों को प्रलोभन देकर होटल में बुलाया जाता है तथा होटल में जाकर देह व्यापार कराया जाता है। देह व्यापार के एवज में मोटी रकम ग्राहकों से प्राप्त की जाती है तथा एक-दो दिन बाद पुनः वापस चले जाते हैं। फिर ग्राहकों से मोबाइल के माध्यम से संपर्क कर देह व्यापार हेतु हरिद्वार आते हैं।
ये सामान हुआ बरामद
नगद 4200₹, लेडिज पर्स, मैनफोर्स कंडोम, कंडोम कोबरा, मोबाइल फोन
ये है आरोपी
1-मोहम्मद आदिल मलिक पुत्र फखरुद्दीन निवासी निवासी ब्लॉक जे-3/46जे किशन कुंज लक्ष्मी नगर दिल्ली क्राइम ब्रांच दिल्ली,
2-अमन राय पुत्र चरण सिंह निवासी मकान नंबर x/2179 गली न0- महिला कालोनी थाना गांधीनगर नई दिल्ली,
3-काल्पनिक नाम कविता निवासी गली नंबर 6 चोर मार्केट आनंद विहार पुरानी दिल्ली
पुलिस टीम का विवरण
सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल, कोतवाली प्रभारी कुन्दन सिह राणा, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल प्रभारी राकेन्द्र कठैत प्रभारी, एसएसआई संतोष सेमवाल, एसआई जयवीर रावत, विकास रावत, हेड कांस्टेबल राकेश, कांस्टेबल मनोज, दीपा कल्याणी, अंकित कवि, दीपक चौहान का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *