हरिद्वार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2022हरिद्वार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2022

जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन के बाद जिला पंचायत के कई प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों पर आपत्तियां लगी हुई हैं, जिनमें दो पूर्व चेयरमैन चौधरी राजेंद्र सिंह, सुभाष वर्मा के साथ बसपा और भाजपा के कई प्रत्याशियों के नामांकनों पर दर्ज हुई आपत्तियों की जांच चल रही है। यदि चुनाव आयोग ने नामांकन निरस्त कर दिए तो जिला पंचायत चुनाव के समीकरण बदल जाएंगे।
जिला पंचायत के नामांकन पत्रों पर आपत्तियों और निस्तारण का रविवार को आखिरी दिन नियत किया गया। पिछले दो दिन से आपत्ति दर्ज नहीं हुई, लेकिन रविवार को कई दिग्गजों के नामांकन पत्रों पर आपत्ति दर्ज करा दी गई। पूर्व चेयरमैन चौधरी राजेंद्र सिंह और उनके भतीजे अंशुल के साथ पूर्व चेयरमैन सुभाष वर्मा के नामांकन पत्र पर आपत्ति दर्ज कई है। सलेमपुर-2 सीट से चमन चौहान की पत्नी के नामांकन पर आपत्ति दर्ज है।
आपत्ति दर्ज होने पर चुनाव आयोग की समिति आपत्तियों के आधार पर जांच कर रही है। अधिकारियों की माने तो अभी कई नामांकन पत्र होल्ड पर हैं, रात में नौ बजे के बाद ही सूची जारी हो सकेगी।