जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। जिला पंचायत की गैंडीखाता सीट से चुनाव मैदान में उतरे गुरजीत लहरी ने विकास के एजेंडे पर वोट करने की अपील की। उन्होंने अपने कार्यकाल में कराए गए विकास कार्यों को गिनाए। उन्होंने कहा कि बरसाती नदियों पर पुल, पेयजल के पानी की टंकी और पाइप लाइन बिछवाने का काम तेजी से शुरू कराया। क्षेत्र में बिजली कटौती को रूकवाने का काम किया। जंगली जानवरों को आबादी क्षेत्र में आने से रोकने के लिए सोलर फेसिंग तारबाड कराई। उन्होंने विकास कार्यों को देखते हुए मतदान करने की अपील की।
गैंडीखाता सीट से गुरजीत सिंह लहरी प्रचार प्रसार में जुट गए हैं। उन्होंने रविवार को समर्थकों के साथ चमरिया, रसूलपुर गोट, मंगोलपुरा, वन गुर्जरों की तमाम बस्तियों में डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान चलाते हुए अपने विकास कार्यों पर वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को लेकर हमेशा उनके बीच में खड़े रहे। क्षेत्र में किसी व्यक्ति का शोषण नहीं होने दिया।

गुरजीत लहरी ने कहा कि उनकी पत्नी निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य सुखविंदर कौर के प्रस्तावों पर अनेकों विकास कार्य हुए। नदियों पर पुल बनवाकर आवागमन सुगम किया। बरसात के सीजन में रवासन नदी को पार नहीं किया जा सकता था, तो उस पर पुल बनवाने का काम कराया। क्षेत्र में जिन गांवों या बस्तियों में सड़क नहीं थी, उनमें सड़क बनवाने का काम किया। उन्होंने कहा कि कभी जातियों या धर्म में भेदभाव की राजनीति नहीं की। उन्होंने वादा किया कि क्षेत्र में विकास कार्य सुचारू रहेंगे।
