जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। जमालपुर कलां सीट से भाजपा के प्रत्याशी अमित चौहान ने संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर जनता का आशीर्वाद लेकर जनसंपर्क अभियान शुरू किया। उन्होंने वादा किया डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा परिसर का सौंदर्यीकरण कराने के साथ अन्य विकास कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के विजन को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।


शनिवार को अमित चौहान ने समर्थकों के साथ अजीतपुर, मिस्सरपुर, पंजनहेडी, जमालपुर कलां आदि ग्रामों के साथ कॉलोनियों में प्रचार प्रसार किया। प्रचार प्रसार के दौरान अमित चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विकास कार्यो को आगे बढ़ा रहे हैं, उनके विजन एवं विकास कार्यों को ग्राम क्षेत्रों में आगे बढ़ाने के लिए भाजपा का जिला पंचायत बोर्ड का गठन कराना जरूरी है, इसलिए क्षेत्रवासियों को भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कर विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए आगे आना होगा।


अमित चौहान ने कहा कि भाजपा का विजन विकास कार्य करना है। उन्होंने कहा कि ग्राम और कॉलोनियों में समग्र विकास होगा। सभी क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं के लिए काम होगा। प्रचार प्रसार के दौरान प्रत्येक ग्राम एवं कॉलोनियों में अमित चौहान को भारी समर्थन मिला, स्थानीय निवासियों ने फूल मालाओं से स्वागत किया।