जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। जिला पंचायत सदस्य और बीडीसी की परिसीमन की सूची पर यदि गांवों के बदलने के लिए आपत्ति दर्ज की है तो इसे केवल यह औपचारिक प्रक्रिया है, सूची में आंशिक बदलाव केवल भाजपा के नेताओं के द्वारा दर्ज आपत्ति पर हो सकता है, अन्य किसी दूसरी पार्टी के नेता की आपत्ति पर नहीं। यह केवल समय बर्बादी है। नेताओं को सलाह है कि वे तैयारी में समय न लगाए और न ही सरकारी कार्यालय में चक्कर काटकर समय बर्बाद करें।
जिला पंचायत सदस्य सीट और बीडीसी की परिसीमन की सूची पर आपत्ति करने करने का समय दो दिन का दिया गया था। आपत्ति 24 एवं 25 जून को ली गई थी। अब सुनवाई के लिए 27 और 28 जून की तिथि नियत है। 27 जून को केवल बहादराबाद, खानपुर और नारसन ब्लॉक क्षेत्र की आपत्ति सुनी जाएंगी, जबकि 28 जून को भगवानपुर, रुड़की और लक्सर ब्लॉक क्षेत्र की आपत्ति सुनी जाएगी।
आपित्त सुनने के लिए विकास विभाग भवन का सभागार नियत किया गया है। समय सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित किया है।
