जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर 23 जून को परिसीमन की सूची जारी होनी थी, सूची का इंतजार करते-करते शाम हो गई लेकिन लापरवाह डीएम की वजह से समय पर सूची जारी नहीं हो सकी। बहुजन समाज पार्टी के नेताओं ने डीएम पर आरोप लगाया कि वह भाजपा की कठपुतली बने हुए हैं। उन्होंने यहां तक मांग उठा दी कि डीएम कार्यालय पर भाजपा का बोर्ड लगा दें।
प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के चलते हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव नहीं हो सके हैं। इससे ग्रामीण क्षेत्रों का विकास रुका हुआ है। ग्रामीण परिवेश के बच्चे अपने डॉक्यूमेंट पर मोहर तक नहीं लगा पा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का बुरा हाल है. साफ-सफाई तक नहीं हो रही है. पंचायत चुनाव में कराना संविधानिक अधिकारों का हनन है। बहुजन समाज पार्टी के विधानसभा प्रभारी राजदीप मैनवाल ने जिलाधिकारी पर संगीन आरोप लगाए हैं। राजदीप का कहना है कि जिलाधिकारी पूरी तरह से लापरवाह है। वह भाजपा के कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए लालायित रहते हैं। उन्होंने डीएम पद की गरिमा का ध्यान तक नहीं रखा है. जिस परिसीमन की सूची को दोपहर तक जारी कर दिया जाता वह देर शाम तक जारी नहीं हो सकी। हालांकि बसपा के पदाधिकारी पहले ही परिसीमन पर आरोप लगा चुके हैं. राजदीप ने सलाह दी है कि जिलाधिकारी कार्यालय को भाजपा का कार्यालय बना दें।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जिलाधिकारी कार्यालय में कोई भी फाइल बिना रिश्वत के पास नहीं होती या फिर भाजपा के नेताओं की परिक्रमा करनी पड़ती है वहीं से सिफारिश के बाद फाइल आगे बढ़ती है।
कांग्रेस के ग्रामीण जिला अध्यक्ष राजीव चौधरी ने भी जिला प्रशासन के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने प्रशासनिक मर्यादाओं को पूरी तरह से लांघ दिया है. उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी केवल चाटुकारिता का पद रह गया है। उन्हें जनता से कोई लेना देना नहीं है. जनपद के किसानों को यूरिया तक नहीं मिल रहा है. सड़कों का बुरा हाल है. जल निकासी के लिए कोई काम नहीं हो रहा है. साफ सफाई का तो बुरा हाल शहरों में भी है. मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद भी डीएम ने शहर की साफ सफाई का निरीक्षण तक नहीं किया. हाल कतई बेहाल है. डीएम को केवल भाजपा के नेताओं की चाटुकारिता के लिए समय है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि डीएम ने अपनी कार्यशैली में बदलाव नहीं किया तो कांग्रेसी सड़क पर उतरकर आंदोलन चलाने को मजबूर होंगे.