जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। जिला पंचायत सदस्य और बीडीसी चुनाव के लिए परिसीमन करने के लिए शासन ने तिथि जारी कर दी है। तिथि के अनुसार 20 जून से 22 जून तक परिसीमन के लिए प्रस्ताव लिया जाएगा।
निर्वाचन क्षेत्रों की सूची का अनंतिम प्रकाशन 23 जून को जारी कर दिया जाएगा। अनंतिम प्रस्तावों पर आपत्ति के लिए 24 एवं 25 जून निर्धारित की गई है। आपत्तियों का निस्तारण 27 व 28 जून को किया जाएगा। इसके बाद अंतिम प्रकाशन 30 जून को किया जाएगा। एक जुलाई को बीडीसी एवं जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन की सूचियां निदेशालय में उपलब्ध करा दी जाएंगी। दो जुलाई को राज्य निर्वाचन आयोग को सूचियां उपलब्ध कराते हुए अगले कार्यक्रमों की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
