जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। भाजपा की राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने विकास कार्यों से अपनी विधानसभा हरिद्वार ग्रामीण में इतना बड़ा कद बना लिया है कि कोई भी दावेदार सामने नहीं आया है। देश की आजादी के बाद से शिक्षा, चिकित्सा, पानी, सड़कों के लिए इतना काम कभी नहीं हुआ। क्षेत्र के लोग अविस्मरणीय कार्य बताते हैं। इससे बड़ी बात यह है कि हरिद्वार जनपद में इनके अलावा भाजपा के सात और विधायक है, जिनके सामने तीन से चार—चार दावेदारों ने अपने बायोडाटा पदाधिकारियों तक पहुंचाएं हैं।
हरिद्वार ग्रामीण सीट से भारतीय जनता पार्टी से विधायक स्वामी यतीश्वरानंद के सामने किसी भी भाजपा नेता ने दावेदारी नहीं है। जबकि हरिद्वार जनपद में अन्य सात विधायकों के सामने तीन से चार लोगों ने दावेदारी करते हुए अपनी खूबियां गिनाई है। स्वामी यतीश्वरानंद का कद यूं ही नहीं बढ़ा है, उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास की नदियां बहाई है। उनके कार्य बताने के लिए लंबी फेहरिस्त है, लेकिन उनके मुख्य कार्यों को गिनाए तो उनमें ये कार्य मुख्यतया हैं।
ये हैं मुख्य कार्य
किसानों के लिए काम
— गन्ना मूल्य घोषित कर किसानों को 28 रुपये बढ़ोत्तरी की बड़ी सौगात दी है। अब अगेती गन्ने का मूल्य 355 व सामान्य प्रजाति के गन्ने का मूल्य 345 रुपये प्रति क्विंटल दिया जाएगा। पिछले साल अगेती किस्म पर 327 व सामान्य के लिए 317 रुपये किसानों को मिल रहा था। साथ ही गन्ना भाड़ा जो अभी तक किसान को 11 रुपये प्रति क्विंटल चुकाना पड़ता था वह घटाकर साढ़े नौ रुपये कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश के 350 रुपये के सापेक्ष यहां किसानों को अगेती गन्ने पर पांच रुपया अधिक मिलेगा।
— बंद पड़ी सितारगंज चीनी मिल को चालू कराकर ऐतिहासिक काम किया।
— फरवरी—2020 में ओलावृष्टि से हुए नुकसान के बदले राज्य सरकार से मुआवजा दिलवाया।
— प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में पटटेधारक किसानों को शामिल कराकर वार्षिक 6000 रुपये मिलने शुरू हुए।
— यूरिया नगद में भी मिल सकेगा और सब्सिडी का लाभ प्रत्येक किसान को मिलेगा।
— तोल केंद्र किसानों की सुविधा के अनुसार लगवाएं और घटतौली से दूर तोल नियमित रखवाने का काम सुचारू।
— जैविक फसलों के उत्पादन पर जोर देेने के लिए योजनाओं का लाभ दिलवाया।
शिक्षा के क्षेत्र में
— लालढांग क्षेत्र के रसूलपुर गांव में मॉडल डिग्री कॉलेज।
— बहादरपुर जट्ट में डिग्री कॉलेज और खेलने के लिए मिनी स्टेडियम।
— अटल उत्कृष्ट योजना के तहत दो राजकीय इंटर कॉलेजों को सीबीएससी में तब्दील कराते हुए आधुनिक शिक्षा के लिए तैयार कराया।
— पथरी और लालढांग क्षेत्र के दर्जन भर स्कूलों का उच्चीकरण कराया। कई स्कूलों में कक्षाएं बढ़वाई और प्रयोगशाला खुलवाई।
स्वास्थ्य के क्षेत्र में
— लालढांग की सीएचसी का उच्चीकरण।
— दो एंबुलेंस और एक आॅक्सीजन प्लांट।
— श्यामपुर में सीएचसी के साथ ट्रामा सेंटर।
— फेरूपुर में सीएचसी।
भूमि कटाव रोकने के लिए —
— गंगा के किनारे चंडीपुल से लेकर यूपी बॉर्डर तक तटबंध बनवाएं।
— मिस्सरपुर से भोगपुर तक तटबंध बनवाकर भूमि कटाव रोकने की व्यवस्था।
जंगली जानवरों को रोकने के लिए—
— जंगली जानवरों को रोकने के लिए चंडी पुल से लेकर चिडियापुर, लालढांग तक समुचित आबादी क्षेत्रों तक, उधर— मिस्सरपुर से भोगपुर तक।
सड़कों का जाल बिछवाकर कई पुलों की दी सौगात
— हरिद्वारी रोड़ का निर्माण कराकर क्षेत्र में ऐतिहासिक काम कराया।
— रवासन नदी पर पुल का निर्माण और अब एक झूला पुल की स्वीकृति।
— भोगपुर से बालावाली तक 34 किमी लंबी सड़क।
— लक्सर रोड का चौडीकरण कराते हुए हाइवे में कराया शामिल।
— एक्कड़ के साथ संपर्क मार्गों में पुलों का निर्माण कराया।
— प्रत्येक गांवों से संपर्क मार्गों को बनवाया, तो साथ ही अंदर के रास्तों एवं गलियों को पक्का कराया।
— नमामि गंगे से चंडीघाट, गाजीवाली, कांगड़ी व श्यामपुर में स्नान घाट के साथ कई श्मशान घाट बनवाएं।
— अजीतपुर में बालकुमारी गंगा स्नान घाट और श्मशानघाट के काम सुचारू।
इनके अतिरिक्त।
— पथ प्रकाश के लिए करीब 1000 सोलर एवं सामान्य लाइटें लगवाई।
— गांवों में पंचायत घर बनवाएं और पुरानों की मरम्मत कराते हुए सौंदर्यीकरण कराया।
— मंदिरों का सौंदर्यीकरण कराया, चाहरदीवारी कराते हुए कक्ष आदि की व्यवस्थाएं कराई।
पानी के लिए 100 करोड़
— लालढांग और पथरी क्षेत्र में घर—घर पानी पहुंचाने के लिए अधिकांश ग्रामों में पानी की टंकी स्वीकृत कराई। जल जीवन मिशन के तहत करीब 100 करोड़ रूपये की योजना संचालित।
— लालढांग न्याय पंचायत में सिडकुल जैसे औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना की स्वीकृति।
— भूमिधरी लोगों को अधिकार दिलवाना।
— हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के राजकीय इंटर कॉलेज के छात्र—छात्राओं को टैबलेट के लिए 12—12 हजार रूपये दिलाने का काम किया।
— केंद्र एवं राज्य सरकार की पेंशन, छात्रवृत्ति, विकलांगों की तमाम योजनाएं, शादी के लिए अनुदान के साथ समाज कल्याण की तमाम योजनाओं का लाभ दिलवाया।
— कोरोना कार्यकाल में गरीबों को आर्थिक सहायता के साथ राशन किट, स्वास्थ्य लाभ किट, सैनेटाइज कराने के साथ तमाम तरह से लाभ पहुंचाने का काम किया गया।
