जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी ने उत्तराखंड रिसर्च डिपार्टमेंट की कमेटी के पदाधिकारियों की संस्तुति जारी कर दी है। रिसर्च डिपार्टमेंट के स्टेट चेयरमैन प्रो देवेंद्र प्रताप सिंह और कोऑर्डिनेटर प्रमोद खारी और दीवान सिंह तोमर को जिम्मेदारी सौंपी गई है। हरिद्वार के रानीपुर विधानसभा क्षेत्र के शिवालिकनगर निवासी प्रमोद खारी ने शीर्ष पदाधिकारियों के साथ सहयोगी टीम का आभार जताया है। प्रमोद खारी ने कहा कि भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों से महंगाई के साथ भ्रष्टाचार बढ़ा है, इससे आम आदमी का जीवन मुश्किल हो गया है। इन सभी मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगे और कांग्रेस की सरकार बनाने का काम करेंगे।
प्रमोद खारी ने ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) रिसर्च डिपार्टमेंट (Research Department) में उत्तराखंड प्रदेश के कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी दिए जाने पर राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल, कांग्रेस रिसर्च डिपार्टमेंट के चेयरमैन राजीव गौड़ा, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, सह प्रभारी राजेश धर्माणी, श्रीमती दीपिका पांडे सिंह, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल सहित शीर्ष नेतृत्व का हार्दिक धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के ज्वाइंट सेक्रेट्री डॉ हर्षवर्धन श्याम, और पूरी रिसर्च टीम का तहे दिल से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नवनियुक्त स्टेट टीम के साथ मिलकर इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वाहन करते हुए प्रदेश में सत्ता को दोहराने का काम करेंगे।
प्रमोद खारी परिवार ने हमेशा कांग्रेस पार्टी के लिए काम किया है। प्रमोद खारी ने समाजसेवा करते हुए अपनी विशिष्ठ छवि बनाई है। वे रानीपुर विधानसभा से तैयारी कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं ने उन्हें कांग्रेस से प्रत्याशी बनाने की मांग उठाई है। सहयोगी टीम का कहना है कि यदि रानीपुर विधानसभा से टिकट मिला तो भाजपा प्रत्याशी को हराकर विधानसभा पहुंचकर क्षेत्र का समुचित विकास कराने का काम करेंगे।
