जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली ने भारत सरकार की आदर्श नियमावली 2012 के अनुसार श्री भगवानदास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय, हरिद्वार की प्रबन्ध समिति के नवीन अध्यक्ष प्रो. बिहारीलाल शर्मा को मनोनीत किया है। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. बी.के.सिंहदेव ने बताया कि महाविद्यालय की प्रबन्ध समिति के नए अध्यक्ष शीघ्र ही कार्यभार ग्रहण कर लेंगे।
प्रो. बिहारीलाल शर्मा वर्तमान में प्रतिष्ठित श्री लाल बहादुर शास्त्री केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, दिल्ली के वेद-वेदांग संकाय के ज्योतिष विभाग में वरिष्ठ प्रोफेसर हैं। वास्तुशास्त्र एवं ज्योतिष के लब्धप्रतिष्ठ विद्वान् हैं। ज्योतिष चिकित्सा के मर्मज्ञ हैं। ज्योतिष चिकित्सा के क्षेत्र में आप ने गम्भीर चिन्तन एवं अध्ययन किया है। वास्तुशास्त्र के भी उच्चकोटि के विद्वान् हैं। आपके विविध अन्तारष्ट्रिय शोध-प्रत्रिकाओं एवं पुस्तकों में 25 शोधपत्र प्रकाशित हुए हैं। उनकी ज्योतिष एवं वास्तुशास्त्र विषयक अनेक पुस्तकें प्रकाशित हैं। सम्पूर्ण भारत वर्ष में ज्योतिष एवं वास्तु के विशेषज्ञ के रूप में आपकी ख्याति है। आप के निर्देशन में अनेक शोधाथियों ने पी-एच-डी- उपाधि प्राप्त की है। आप सदा संस्कृत के प्रचार-प्रसार में संलग्न रहते हैं। आपने संस्कृत के विकास हेतु अनेक सम्मेलनों का आयोजन किया है। अनेक सम्मेलनों के आप मुख्य वक्ता रहें। आप श्री लाल बहादुर शास्त्री केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के आई-क्यू-ए-सी- के अनेक वर्षों से निदेशक व कुलानुशासक हैं। आप विश्वविद्यालय की विद्वत्परिषद् एवं शिष्ट परिषद् के सम्मानित सदस्य हैं। आप अनेक विश्वविद्यालयों एवं लोक सेवा आयोगों की चयन कमेटी के सम्मानित सदस्य हैं। आपको दिल्ली संस्कृत अकादमी (दिल्ली सरकार) ने प्रतिभा पुरस्कार, श्री लाल बहादुर शास्त्री केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यासलय ने ‘भारती मिश्रा’ स्वर्ण पदक, हिमाचल प्रदेश में विशिष्ट सम्मान प्रदान किया है।
पूर्व अध्यक्ष प्रो. वेदप्रकाश उपाध्याय को केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली ने शोध परियोजना का अध्यक्ष बनाकर नयी जिम्मेदारी सौंप दी है।
प्रो. बिहारीलाल शर्मा के अध्यक्ष पद मनोनयन होने पर महाविद्यालय परिवार में एक नयी सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ। जैसे ही सूचना मिली तदुपरान्त सभी ने केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नईदिल्ली के इस निर्णय पर अत्यन्त हर्ष प्रकट किया। उनके आने पर महाविद्यालय निश्चित ही बहुमुखी विकास करेगा। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. बी.के.सिंहदेव ने बताया कि महाविद्यालय की प्रबन्ध समिति के नये अध्यक्ष शीघ्र ही कार्यभार ग्रहण कर लेंगे।
