टीम जीवन के सदस्य पौधारोपण करते हुए।

जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। आजादी के 75वे वर्षगांठ के उपलक्ष्य में टीम जीवन ने दक्षेश्वर समिति व प्रयास के साथ मिलकर ध्वजारोहण कर सामूहिक राष्ट्रगान किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव मनाने को आह्वान किया। जिसको ध्यान में रखते हुए टीम जीवन ने प्रयास व दक्षेश्वर समिति के साथ मिलकर बैरागी कैम्प में पोधारोपण अभियान चलाया जिसमें लगभग 30 छायादार पौधे लगाए गए।
टीम जीवन के संरक्षक एवं हरिद्वार के प्रथम महापौर हरिद्वार मनोज गर्ग ने टीम के सभी सदस्यों के साथ मिलकर के कार्य को गति प्रदान की और बताया कि वृक्ष से बढ़कर कोई अमृत तुल्य आज के दौर में नहीं है। उन्होंने कहा कि मानव के साथ जीव जंतुओं का जीवन पेड़ों पर निर्भर है।

टीम जीवन के सदस्य ध्वजारोहण कर शहीदों को नमन करते हुए।

हरिद्वार व्यापार मंडल के सम्मानित पदाधिकारी सुरेश गुलाटी व संजीव नैयर ने टीम जीवन के सभी लोगों से मुलाकात की। टीम जीवन के कार्यों के प्रति सम्मान ज्ञापित किया, सभी सदस्यों का उत्साहवर्धन किया और भविष्य में हरसंभव टीम जीवन के साथ कार्य करने का आश्वासन दिया। टीम जीवन के अध्यक्ष अधिवक्ता विकास लौंगानी ने वर्तमान परिवेश में द्वितीय लहर से सबक लेते हुए वृक्षारोपण के प्रति युवाओं को जागरूक होने का आव्हान किया।
टीम जीवन के महासचिव अनमोल गर्ग ने देशभक्ति को सर्वोप्परि रखते हुए देश के प्रति प्रेम व समर्पण के साथ देश के विकास में जनभागीदारी को महत्वपूर्ण बताया। टीम जीवन, प्रयास व दक्षेश्वर समिति पिछले कई महीनों से लगातार वृक्षारोपण का कार्य कर रही है। पौधों की देखभाल व उनका पालन पोषण सभी सदस्य मिलकर कर रहे है।

टीम जीवन के संरक्षक मनोज गर्ग अमृत महोत्सव के साथ प्रकृति को हरा भरा बनाने को संदेश देते हुए।

कार्यक्रम में ये युवा हुए शामिल
अनिल गुप्ता, कमलेश्वर मिश्रा, प्रमोद शर्मा, महेश धीमान, हरिवंश शर्मा, मधुर वसन, रूपांगी ब्रह्मभट्ट, दीपिका संगतानी, पायल गुप्ता, निक्की, आयुष गोयल, काविश मित्तल, राजीव जोशी, कमलकांत शर्मा, नमन गोयल, संदीप खन्ना, आयुष राही, नामित गोयल, दीपिक बंसल, हितेश अग्रवाल, आलोक चौहान, सागर, हर्षित चौहान, वंश चौहान आदि उपस्थित रहे।