जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। कांग्रेस के नेताओं ने शहीदों की प्रतिमाओं को गंगाजल एवं दूध से स्नान कराकर माल्यार्पण किया। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के मतवालों के इतिहास को मिटने नहीं देंगे। इसके लिए भाजपा की केंद्र एवं राज्यों की सत्ता को उखाड़ फेंकेंगे। इसके लिए सभी को एकजुट होना होगा।
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर हरिद्वार ग्रामीण के कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी, रोहित चौधरी, मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष रवि बहादुर के नेतृत्व में कांग्रेस के नेताओं ने शहीद सरदार भगत सिंह, शहीद उधम सिंह, शहीद महात्मा गांधी की मूर्तियों की सफाई कर गंगाजल व दूध से सभी मूर्तियों का स्नान कराकर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राजीव चौधरी ने कहा कि इन शहीदों के बलिदान से ही आज हम लोग भारत के अंदर आजादी की हवा में सांस ले रहे हैं। शहीद ऊधमसिंह और भगतसिंह जैसे नौजवानों ने युवावस्था में ही देश के लिए देश की आजादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान कर दिया। इस अवसर पर हम लोग सभी कांग्रेस के साथ ही यह संकल्प लेते हैं कि इन शहीदों की विचारधारा पर चलते हुए देश को आगे बढ़ाने के लिए भ्रष्टाचार मुक्त भारत के लिए गरीबों के लिए संघर्ष बेरोजगारों के लिए संघर्ष का संकल्प लेते हैं।

शहीदों की प्रतिमाओं को गंगाजल और दूध से स्नान कराकर माल्यार्पण करते हुए कांग्रेस के नेता।

मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता कार्यकर्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आने वाले समय में इन शहीदों के बताए मार्ग पर चलते हुए देश को आजाद करने के लिए संकल्प लेते हैं। रवि बहादुर ने सभी नौजवान साथियों का इस कार्यक्रम में स्वागत करते हुए धन्यवाद करते हुए कहा कि कि आज हमारा दायित्व है उन महान हस्तियों को स्वतंत्रता की पूर्व संध्या पर हमें याद करना चाहिए। साथ ही उनके बताए रास्ते पर चलना चाहिए। उनका ही बलिदान था कि अंग्रेजों को इस देश से भगाकर आजाद भारत के रूप में दुनिया में सबसे सुंदर राष्ट्र का निर्माण करने का कार्य किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व सचिव विभाष मिश्रा, नीलू शर्मा, शिवम खेवड़िया, मनीष सैनी, लव चौहान, दीपक चौहान, डॉक्टर मेहरबान, सावेज अली, नावेद अंसारी, सुनील कुमार, मनोज जाटव, विपिन पेवल, रोहित चौधरी आदि शामिल हुए।