टीम जीवन के संरक्षक प्रथम महापौर मनोज गर्ग, सीए अनमोल गर्ग राज्यसभा सांसद नरेश बंसल का स्वागत करते हुए।

जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। राज्यसभा सांसद नरेश बंसल के हरिद्वार दौरे पर रहे। हरिद्वार के पूर्व मेयर मनोज गर्ग के कार्यालय पर सामाजिक संस्था टीम जीवन के सदस्यों ने नरेश बंसल का स्वागत किया। नरेश बंसल ने टीम जीवन द्वारा चलाई जा रही वैक्सी कार को हरी झंडी देकर रवाना किया। टीम जीवन द्वारा कोरोना काल की शुरुआत से ही गरीबो को भोजन और अन्य राहत सामग्री तो बांटी ही जा रही है बल्कि साथ ही वैक्सी कार के जरिये दिव्यांगजनों और बुजुर्गो को घर जाकर ही मुफ्त वैक्सीन लगाने का काम भी लगातार जारी है। सांसद नरेश बंसल ने टीम जीवन के इन सभी प्रयासों की सराहना की और कहा कि कोरोना काल के दौरान जब विपक्ष के लोग अपने ऎसी कमरों में बैठकर आरोप प्रत्यारोप की राजनीती कर रहे थे तब भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता इस संकट की घडी में समाज की सेवा कर रहे थे। उनकी सरकार ने देश के 80 करोड लोगो को मुफ्त राशन देने का काम किया है। बीजेपी कार्यकर्ताओ ने भी मोदी किचन चलाकर करोडो लोगो के पेट भरने का काम किया और टीम जीवन भी उसी का एक हिस्सा है। टीम जीवन ने भूखे को भोजन, ऑक्सीजन सिलेंडर और बेड तक उपलब्ध कराने का काम किया है, वो आशा करते है कि टीम जीवन द्वारा समाजसेवा का कार्य आगे भी ऐसे ही निरंतर चलता रहे।
वही टीम जीवन के महासचिव सीए अनमोल गर्ग ने कहा कि उनकी टीम में मौजूद सभी युवाओ की मेहनत और लगन का ही नतीजा है कि वो आज भी जनसेवा के कार्यो में जुटे हुए है और जो भरोसा और विश्वास सांसद नरेश बंसल ने उन पर जताया है उसे वो जरूर आगे लेकर जायेंगे।
टीम जीवन के मुख्य संरक्षक हरिद्वार के पूर्व मेयर मनोज गर्ग ने कहा कि टीम जीवन का समाजसेवा का ये सिलसिला निरंतर जारी रहेगा। उनका लक्ष्य है कि जल्द से जल्द सभी लोगो को वैक्सीन लगाई जाये। उनकी टीम पर्यावरण संरक्षण के साथ ही नारी उत्थान की दिशा में भी काम कर रही है।

टीम जीवन की ओर से संचालित वैक्सी कार को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए राज्सभा सांसद नरेश बंसल, संरक्षक प्रथम महापौर मनोज गर्ग, सीए अनमोल गर्ग आदि

टीम जीवन के मार्गदर्शक व होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने जनहित हेतु कार्य करने के लिए टीम जीवन को प्रतिबंध बताया साथ ही साथ टीम जीवन जरूरतमंद परिवारों के लिए हर संभव मदद करेगी, यह विश्वास दिलाया।
कार्यक्रम में ये शामिल हुए
एड. विकास लौंगानी, मनीष गर्ग, एड. देवांग गर्ग, रोहित साहू, प्रमोद शर्मा, शशांक, महेश धीमान, सी.ए अमन कुमार, सी. ए श्याम अरोड़ा, कमलकांत शर्मा, रूपांगी ब्रह्मभट्ट, आरती मेहता, दीपिका संगतमी, यश लालवानी, नामित गोयल, प्रफुल्ल ध्यानी, आलोक चौहान, राजीव जोशी, अभिषेक भारद्वाज, राजकमल शर्मा, तेज सिंह प्रधान, श्रवण गुप्ता, राजीव शर्मा, सागर, वंश, हर्षित, सचिन कुशवाह, अंकित, हरिवंश, राहुल गुप्ता, अंकित शर्मा आदि शामिल हुए।