जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। टीम जीवन की ओर से वॉलिंटियर्स और उनके परिवार के सदस्यों को जीवन रक्षक वैक्सीन लगवाई गई। साथ ही ग़रीबों के लिए भोजन भी वितरित किया गया। टीम जीवन का संकल्प है कि सभी के जीवन बचाने के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी, और टीम का प्रयास है कि कोई व्यक्ति भूखा न रहे। उन्होंने आमजन को वैक्सीनेशन कार्य में सहयोग करने की अपील की।
परहित सरिस धर्म नही भाई ,परपीड़ा सम नही अधमाई – इसी बात को संदर्भ मे रखते हूए प्रतिदिन लगभग डेढ़ माह से सो भोजन के पैकेट टीम जीवन के सदस्य राहुल गुप्ता के द्वारा जरूरतमंद लोगों को बांटे जा रहे हैं। इसके अलावा टीम जीवन अपने वॉलिंटियर्स और उनके परिवार की सुरक्षा हेतु प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में टीम जीवन के 25 वॉलिंटियर्स का वैक्सीनेशन किया गया है। हरिद्वार के प्रथम महापौर मनोज गर्ग ने बताया कि टीम जीवन लगातार मानव सेवा में समर्पित है। अतऐव उनका वैक्सीनेशन समय से होना अति आवश्यक है, क्योंकि वो और उनका परिवार सुरक्षित रहेगा तभी टीम जीवन भी सुरक्षित व निरविघ्न रुप से सेवा कर पायेगी।
टीम में विशेष भूमिका निभा रहे सीए अनमोल गर्ग ने बताया कि शीघ्र ही शासन के आदेशनुसार टीम जीवन कैंप लगाकर बाकी जनमानस का टीकाकरण जल्दी ही शुरू करेगी ताकि जल्दी ही सबका समय से टीकाकरण हो पाए।
टीम जीवन के वरिष्ठ सदस्य भूपेंद्र कुमार, राजीव जोशी, यश लालवानी, आयुष राही, सीए अनमोल गर्ग, सीए अमन अरोड़ा, हितेश अग्रवाल, नमित गोयल आदि ने टीम जीवन के वॉलिंटियर्स को वैक्सीन लगवाई।
उपरोक्त सभी जानकारी टीम जीवन की सोशल मीडिया सेल के सदस्य दीपिका संगतानी, रूपांगी, राधिका, पायल गुप्ता, संजना, कोमल आदि द्वारा बताई गई।