जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। उत्तराखंड सरकार के राज्य मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के द्वारा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर तीखी टिपण्णी करने पर कांग्रेस नेताओ ने आक्रोश जताया है। पूर्व प्रदेश सचिव गुरजीत लहरी ने स्वामी यतीश्वरानंद पर आरोप लगाते हुए कहा कि विकास कार्यों के प्रति लोगों का दिमाग़ डायवर्ट करने को बिना मतलब के बयान दिया है। उन्होंने कहा कि स्वामी के ख़िलाफ़ अभियान चलाकर उनके विकास कार्यों की पोल खोली जाएगी।
भाजपा के हरिद्वार ग्रामीण विधायक एवं गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने अपने ट्विटर पर राहुल गांधी को कामचोर बताया है। इससे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुरजीत लहरी ने आक्रोश जताया है। उन्होंने स्वामी यतीश्वरानंद से उनके मंत्री बनने के बाद या उससे पहले की गई घोषणाओ के बारे में सवाल उठाया है। उन्होंने लालढांग में सामुदायिक केंद्र पर डाक्टर तैनात न होने, रवासन नदी पर पुल न बनने आदि को लेकर कई सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि सोमवार से पूरे विधानसभा क्षेत्र में पोल खोल अभियान चलाया जाएगा। साथ ही राहुल गांधी के ख़िलाफ़ बेवजह की टिपण्णी करने पर माफ़ी माँगने की पैरवी करते हुए चेतावनी देते हुए कहा है क उनके नेता के ख़िलाफ़ किसी प्रकार की टिपण्णी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
