जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। कैमिस्ट एसोसिएशन हरिद्वार ने ब्लड वोलेंटियर्स हरिद्वार के सहयोग से हरिद्वार के समस्त कैमिस्टो औऱ उनके स्टाफ हेतु स्वस्थ विभाग के सहयोग से पंजाबी धर्मशाला में वैक्सीनेशन कैम्प लगाया। क्योंकि कैमिस्ट हर समय बीमार लोगों के या उनके परिजनों के संपर्क में रहते है तो उनको भी सुरक्षित रखना है जिससे कि वो निरंतर दवाइयों की सेवाएं दे सके। रविवार को लगाए कैम्प में 220 कैमिस्टो और उनके कर्मचारियों ने वैक्सीन लगवाकर लाभ उठाया और वैक्सीन लगवाई। जिसके लिए डा कोमल और जिलाधिकारी सी रविशंकर का विशेष सहयोग रहा।
कैम्प में सहयोग करने वालों में मुख्य रूप से:-अजय गर्ग, अनिल अरोड़ा, अमित गर्ग, विशाल अनेजा, राजेश अरोड़ा, रोबिन ग्रोवर, पंकज गोयल, राहुल बेदी, चक्षु गोयल, अनिल झाम्ब, अवधेश कुमार का विशेष सहयोग रहा।
