जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। संजीव अब कांग्रेस को सत्ता में लाने को संघर्ष करेंगे। पहले वे मदन कौशिक के वफ़ादार हमसफ़र थे। सबसे बड़ा सवाल ये है कि किया गुटबाज़ी से दूर रहकर कांग्रेस में कामकर सकेंगे। पूर्व भाजपा नेता एवं प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी को प्रदेश प्रभारी कोंग्रेस देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह व पूर्व मुख्य मंत्री हरीश रावत ने साथियों सहित कोंग्रेस पार्टी ज्वाइन कराई।
ज्वाइन करने के बाद संजीव चौधरी ने कहा की देश की आज़ादी में देश को कलकार देने मे, मज़दूर को रोज़गार व किसान व जवान का सम्मान करने मे यदि कोई पार्टी ने अहम भूमिका निभाई हैं तो वह कोंग्रेस पार्टी है आज कोंग्रेस सरकार मे नही है तो देश का हर वर्ग सड़क पर आन्दोलन कर रहा हैं या बोलने पर देश का विरोधी बताया जा रहा है और झूठे मुक़दमों मे ऐसे सच्चे देश भक्तो को जेल में डाला जा रहा हैं। चौधरी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य को बर्बाद करने मे भाजपा ने कोई कमी नहीं छोड़ी है और राज्य की जनता भाजपा के पापो को हिसाब करने के लिए तैयार बैठी हुई हैं राज्य में अगली सरकार कोंग्रेस पार्टी की बंनने जा रही है और फिर राज्य के हर कोने तक विकास की लहर उठेगी। चौधरी ने कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव में भाजपा धरातल तलाशने को मजबूर हो जाएगी। राज्य की जनता के साथ छल और झूठ बोलकर सत्ता में आइ भाजपा ने एक बार भी राज्य की जनता की और नहीं देखा है। सत्ता के नशे में चूर भाजपा ने राज्य को दशकों पीछे धकेल दिया है। चौधरी ने कहा कि राज्य के नोजवान बेरोज़गार हो कर दूसरे राज्यों मे धक्के खा रहे है। पहाड़ों मे निरन्तर पलायन हो रहा है गाँव के गाँव ख़ाली हो गए है चारों तरफ़ बुरा हाल है पर सरकार कुम्भ करण की तरह सोई हुई है अब जनता जाग गई है और सत्ता परिवतन होना तय है।
पार्टी ज्वाइन करने वालो में मुख्य रूप से विपिन राणा, पुष्पेंद्र गुप्ता, दीपक काला, मिथिलेश वर्मा, आकाश सैनी, संजीव कुमार, विजय धीमान, अरविन्द कुमार आदि सैंकड़ों लोग रहे।