जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। महंगाई भ्रष्टाचार अत्याचार सामाजिक अवस्था किसानों के काले कृषि कानूनों और सरकार द्वारा गरीबों का खून चूसने के खिलाफ एक आक्रोश रैली और सदस्यता ग्रहण समारोह प्रातः 10:00 बजे अंबेडकर पार्क जगजीतपुर में किसान कांग्रेस हरिद्वार ने कराया। जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव पंजाब के प्रभारी हरीश रावत उपस्थित हुए। महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव अनुपमा रावत और किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुशील राठी मुख्य अतिथि के रुप में रैली में उपस्थित रहे।
समारोह की अध्यक्षता प्रेम प्रकाश वालिया ने की। किसान कांग्रेस ग्रामीण के जिला अध्यक्ष दिनेश वालिया और इंटक के राष्ट्रीय सचि राजवीर चौहान के नेतृत्व में और प्रदेश उपाध्यक्ष सुंदर सिंह मनवाल और उदयवीर सिंह चौहान पार्षद के सानिध्य में आक्रोश रैली में हरीश रावत ने कहा कि जिस प्रकार केंद्र सरकार ने संवेदनहीन तरीके से देश की जनता को त्रस्त किया हुआ है उसी का परिणाम है कि आज किसान गांव – गांव में आंदोलन कर रहा है, और शहर के लोग लगातार महंगाई और बेईमान सरकार के खिलाफ लामबंद हो रहे हैं। वह दिन दूर नहीं जब देश की जनता निरंकुश सरकार को उखाड़ फेंकेगी। किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुशील राठी ने कहा कि बढ़ती हुई महंगाई और उद्योगपतियों के लिए सरकार का अंधा प्रेम समाज में असंतुलन को बढ़ावा दे रहा है। जिससे गरीब और गरीब और अमीर और अमीर होता जा रहा है इसका ताजा उदाहरण है कि जहां कोरोना काल में गरीब आदमी को रोटी नहीं मिली, घर जाने का साधन नहीं मिला, बीमार लोगों को पैसे के अभाव में इलाज नहीं मिला, उसी समय देश के दो बड़े उद्योगपतियों अंबानी की 24% और अडानी की तीन गुनी वृद्धि हुई। अगर सरकार समझती है कि देश की जनता और किसानों को छल बल से झुका देगी तो यह हिंदुस्तान की जनता है जिसने अंग्रेजो को 200 साल बाद भी भगाकर ही दम लिया था। इस सरकार को भी जल्दी उखाड़ फेंकेगी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा और भीम आर्मी को छोड़कर सैकड़ों युवाओं ने हरीश रावत के सामने उमेश बर्मन के नेतृत्व में किसान कांग्रेस ज्वाइन की।इस अवसर पर हरीश रावत ने सभी कार्यकर्ताओं को माला पहनाकर कांग्रेस में स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से कांग्रेस ज्वाइन करने वालों में सचिन कुमार, मंजीत कुमार, अंकित, रोहित, लाला, अमित कुमार, विराट, विकास, रवि, नितिन, विक्रांत, अभिषेक वालिया, सुभाष बर्मन, कल्याण, प्रदीप कुमार, आदि सहित सैकड़ों युवाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। मंच का संचालन संयुक्त रूप से प्रदेश प्रवक्ता अनुज चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल शर्मा और नरेश सेमवाल ने किया। इस अवसर पर पूर्व पालिकाध्य्क्श सतपाल ब्रह्मचारी, राव अफ़ाक अली, संतोष चौहान, बीना कपूर, सुमन अग्रवाल, ग्रेस कश्यप, नईम कुरैशी, चौधरी बलजीत सिंह, नत्थू सिंह, किरण वाल्मीकि, तेलु राम जी, मकबूल कुरेशी, यशपाल प्रधान, सतीश दुबे वकील,नवनीत वालिया, डॉ प्रदीप शर्मा, आरके वर्मा, सुमित त्यागी, सागर सैनी, जगदीश पाल, अरुण गवली, विजय दीवान, चौधरी संसार सिंह, राहुल चौधरी, विकास राजपूत आदि उपस्थित रहे।