जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। आदर्श युवा समिति द्वारा Amcor flexible India Private Limited के सहयोग से आर्य इंटर कॉलेज, आर्य कन्या इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज सलेमपुर व मां सरस्वती पब्लिक सीनियर सैकंडरी स्कूल में कोविड-19 से बचाव के लिए सुरक्षा संबंधित सामान का वितरण किया गया। जिसमें ऑटोमेटिक सेनीटाइजर मशीन, मैन्युअल सेनीटाइजर्स स्टैंड, टेंपरेचर गन, हैंड वॉश लिक्विड व मास्क प्रदान किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि Amcor flexible India Private Limited से विष्णु अग्रवाल मैनेजर फाइनेंस, नवीन शर्मा मैनेजर, अमित कुमार रावत सीनियर मैनेजर व आदर्श युवा समिति से अनुज सैनी, कर्नेल सिंह आदि उपस्थित रहे। प्लांट हेड द्वारा बताया गया कि हमारे द्वारा अभी तक 6 विद्यालयों में ये सामग्री प्रदान की गई है अभी ओर 10विद्यालयों में तथा 1 राजकीय बाल गृह में ये सामान covid से बचाव के लिए दिया जाना है। उनके द्वारा बताया गया कि अभी हमारे द्वारा 16 विद्यालयों में तथा 1 राजकीय बाल गृह में ऑटोमैटिक सैनिटाइजर मशीन लगा दी गई है तथा बाकी का सामान अब प्रदान किया जा रहा है।